अपडेटेड 28 July 2024 at 23:01 IST

Paris Olympics: राफेल नडाल ओलंपिक एकल के पहले दौर में जीते, जोकोविच से भिड़ेंगे

स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने पेरिस ओलंपिक में मार्टन फुकसोविक्स पर जीत दर्ज की और अब उनका सामना सर्बिया नोवाक जोकोविच से होगा।

Follow : Google News Icon  
Rafael Nadal in action at Swedish Open
Rafael Nadal in action at Swedish Open | Image: AP

Paris Olympics: स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने पेरिस ओलंपिक में अंतिम मिनट में एकल में खेलने का फैसला करते हुए रविवार को पहले दौर के मैच में मार्टन फुकसोविक्स पर जीत दर्ज की और अब उनका सामना सर्बिया नोवाक जोकोविच से होगा।

नडाल ने यहां 14 बार रोलां गैरों की लाल बजरी पर रिकॉर्ड फ्रेंच ओपन खिताब जीते हैं। उन्होंने फुकसोविक्स पर 6-1, 4-6, 6-4 से जीत दर्ज की। नडाल का दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाकर स्वागत किया जिनमें से कई ने अपने फोन के कैमरे से उस पल को कैद किया जब वह कोर्ट फिलिप चैटियर में पहुंचे।

नडाल और अल्काराज की जोड़ी ने युगल के पहले दौर में शनिवार को अर्जेंटीना के मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोल्टेनी को 7-6, 6-4 से मात दी थी। और साढ़े 18 घंटे बाद नडाल फिर से एकल खेलने कोर्ट पर थे जिसमें खेलने को लेकर पहले स्पष्टता नहीं थी।

Advertisement

ये भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक उद्घाटन के दौरान ‘इमेजिन' को ‘साम्यवाद का दर्शन’ कहने पर पत्रकार निलंबित | Republic Bharat
 

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 28 July 2024 at 23:01 IST