अपडेटेड 5 August 2024 at 22:49 IST

Paris Olympics से भारत के लिए बुरी खबर, इस खिलाड़ी को लगी चोट; क्वार्टर फाइनल में मिली हार

खेलों के महाकुंभ ओलंपिक से भारत के लिए बुरी खबर आई है। भारतीय पहलवान निशा दहिया चोट लगने की वजह से क्वार्टर फाइनल में हार गईं हैं।

Follow : Google News Icon  
Nisha Dahiya after her quarter-finals
चोट के बाद क्वार्टर फाइनल में हारी ये भारतीय खिलाड़ी | Image: JioCinema

Paris Olympics 2024: भारतीय पहलवान निशा दहिया (Nisha Dahiya) दाएं हाथ में चोट के कारण शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख सकी और महिला 68 किग्रा कुश्ती मुकाबले के क्वार्टर फाइनल में सोमवार को उत्तर कोरिया की पाक सोल गम से हार गई। सोल गम ने निशा को 10-8 से शिकस्त दी।

एशियाई चैंपिनशिप की रजत पदक विजेता पहलवान निशा ने उत्तर कोरिया की पहलवान के खिलाफ शुरुआती कुछ सेकेंड में ही 4-0 की बढ़त बना ली। उन्होंने इसके बाद तीन मिनट के शुरुआती पीरियड में रक्षात्मक रवैया अपनाकर उत्तर कोरिया की पहलवान को कोई मौका नहीं दिया।

सोल गम ने दूसरे पीरियड में आक्रामक शुरुआत कर एक अंक हासिल किया, लेकिन निशा ने उन्हें रिंग से बाहर निकल कर अपनी बढ़त 6-1 कर ली। उन्होंने दो और अंक के साथ अपनी बढ़त मजबूत की लेकिन इस दौरान उनका दाहिना हाथ गंभीर रूप से चोटिल हो गया। अभी मुकाबले में एक मिनट बचा था और निशा दर्द से कराहने लगी थी। उन्होंने इलाज के बाद खेल शुरू किया लेकिन उत्तर कोरिया की पहलवान को रोकने में सफल नहीं रही।

वो नम आंखों के साथ मैट से नीचे उतरी। इससे पहले 25 साल की इस पहलवान ने अंतिम 16 के मैच में यूक्रेन की तेतियाना सोवा के खिलाफ विजयी शुरुआत की थी। निशा ने यूक्रेन की पहलवान को 6-4 से हराया। निशा शुरुआत में तेतियाना से पिछड़ रही थी लेकिन उन्होंने 4-4 से बराबरी करने के बाद आखिरी कुछ सेकेंड में तेतियान को मैट से बाहर निकाल कर दो अंक हासिल कर जीत दर्ज की।

Advertisement

ये भी पढ़ें- ओलंपिक में 12 साल बाद भारत को बैडमिंटन में मेडल नहीं, प्रकाश पादुकोण बोले- ‘खिलाड़ियों को भी...'

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 5 August 2024 at 22:39 IST