अपडेटेड 31 July 2024 at 14:26 IST

BREAKING: पीवी सिंधु ने जगाई मेडल की आस,एस्टोनिया की क्रिस्टिन को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए कमर कस चुकी हैं।

Follow : Google News Icon  
PV SINDHU
पीवी सिंधु | Image: X

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु से देश को काफी उम्मीदें हैं। वह महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए कमर कस चुकी हैं। दो बार की ओलंपिक पदक फिलहाल मैदान में हैं। उनका मुकाबला एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुउबा के साथ हो रहा है।

सामने आ रही जानकारी की माने तो, पीवी सिंधु ने अपना पहला गेम 21-5 से जीत लिया है। सिंधु ने शुरू से ही बढ़त बनाए रखी थी।

ताजा अपडेट सामने आ गया है जिसके मुताबिक, पीवी सिंधु ने पहला गेम 21-5 से जीत लिया है। ये पूरी तरह से एकतरफा मुकाबला रहा है। वहीं बात करें दूसरे मुकाबले की तो दूसरे गेम में कुउबा क्रिस्टिन ने वापसी करने की पूरी कोशिश की थी लेकिन सिंधु ने अभी भी शानदार बढ़त बनाई हुई है। सिंधू फिलहाल 12-6 से आगे हैं।  

पीवी सिंधु की बड़ी जीत

पीवी सिंधु ने अपना दमखम दिखाते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। पीवी सिंधु ने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच जीत लिया है और प्री क्वार्टरफाइनल इवेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वह 16वें राउंड में चीन की हे बिंगजियाओ से भिड़ेंगी। सिंधु ने एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुउबा को 21-5, 21-10 से हरा दिया है। 

Advertisement

पीवी सिंधु ने दोनों गेम जीतकर नॉकआउट दौर में धमाकेदार एंट्री मार ली है। कमाल की बात ये है कि रियो ओलंपिक में सिल्वर और टोक्यो में ब्रोन्ज मेडल जीतने वाली सिंधु ने यह एकतरफा मुकाबला 34 मिनट में ही जीत लिया। इसी के साथ उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। 

ये भी पढ़ेंः Paris Olympics: आयरलैंड को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारतीय पुरुष हॉकी टीम, अगला मैच किससे?

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 31 July 2024 at 13:34 IST