अपडेटेड 26 July 2024 at 08:13 IST
Paris Olympics 2024: ओलंपिक रिंग के साथ दिखा शानदार नजारा, लाइटों से जगमग हुआ एफिल टावर
आज खेलों के महाकुंभ ओलंपिक का आगाज होने जा रहा है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Paris Olympics 2024: आज खेलों के महाकुंभ ओलंपिक (Olympics) का भव्य आगाज होने जा रहा है। फ्रांस की राजधानी पेरिस (Paris) में वैसे तो 25 जुलाई से ही ओलंपिक इवेंट्स की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) की आधिकारिक रूप से 26 जुलाई को शुरुआत होगी। ओपनिंग सेरेमनी (Opening Ceremony) के साथ ओलंपिक खेलों का आगाज होगा। इस बीच एफिल टावर से पेरिस ओलंपिक का शानदार नजारा सामने आया है।
पेरिस ओलंपिक 2024 खेल की शुरुआत से पहले एफिल टावर पर जो नजारा दिखा, उसमें ओलंपिक के पांच छल्ले बने नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही ओलंपिक रिंग के साथ एफिल टावर पर जगमगाती लाइटें बेहद खूबसूरत लग रही है। खेल की शुरूआत से पहले पेरिस से यह नजारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
#WATCH पेरिस, फ्रांस: पेरिस ओलंपिक 2024 खेल की शुरुआत से पहले प्रसिद्ध एफिल टावर पर ओलंपिक रिंग के साथ सजावट और
जगमगाती लाइटों से रोशनी की गई। आज 26 जुलाई खेल की शुरुआत होगी। pic.twitter.com/mdQymy9QsA— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2024
तीसरी बार फ्रांस कर रहा ओलंपिक की मेजबानी
जाहिर है कि सारी दुनिया की निगाहें इस वक्त खेलों के सबसे बड़े इवेंट ओलंपिक पर टिकी हुईं हैं, जिसका आयोजन इस बार यूरोपीय देश फ्रांस (France) में हो रहा है। फ्रांस के सबसे बड़े और लोकप्रिय राज्य पेरिस (Paris) में 2024 ओलंपिक (Olympics 2024) हो रहा है। ये तीसरी बार है जब फ्रांस ओलंपिक की मेजबानी कर रहा है।
गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा से देशवासियों को उम्मीद
बता दें कि 2024 पेरिस ओलंपिक में भारत के 117 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। सबकी नजरें एक बार फिर गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पर हैं, जिनसे देशवासी एक और गोल्ड दिलाने की आस लगाए बैठे हैं। यूं तो पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई से हो रहा है, लेकिन भारत ने अपना अभियान 25 जुलाई से शुरू किया है। भारत का पहला मेडल इवेंट 27 जुलाई से होगा, जो शूटिंग में होगा। भारत इस बार 16 खेलों में अपनी दावेदारी पेश कर रहा है।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 26 July 2024 at 08:10 IST