अपडेटेड 31 July 2024 at 13:11 IST
Paris Olympics: इगा स्वियातेक ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में, कर्बर ने बनाया रिकॉर्ड
विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने चीन की विश्व में 52वें नंबर की खिलाड़ी वांग जियू को सीधे सेटोंं में हरा दिया।
- खेल समाचार
- 3 min read

विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद चीन की विश्व में 52वें नंबर की खिलाड़ी वांग ज़ियू को सीधे सेटोंं में हराकर ओलंपिक खेलों की टेनिस प्रतियोगिता के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
फ्रेंच ओपन में चार बार की चैंपियन स्वियातेक ने वांग को 6-2, 6-4 से हराने के बाद कहा कि यह जीत आसान नहीं थी। उन्होंने कहा,‘‘मैं जानती थी कि वह अच्छे खेल का प्रदर्शन कर सकती है। मुझे पता था कि वह गलतियों का फायदा उठा सकती है। मैंने आक्रामक खेल दिखाया और खेल के अहम पलों में अच्छी टेनिस खेली।’’
इगा स्वियातेक ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में
स्वियातेक की क्वार्टरफाइनल प्रतिद्वंद्वी आठवीं वरीयता प्राप्त अमेरिकी डेनिएल कोलिन्स होंगी, जिन्होंने कोलंबिया की कैमिला ओसोरियो को 6-0, 4-6, 6-3 से हराया। अमेरिका की दूसरी वरीयता प्राप्त कोको गॉफ को हालांकि हार का सामना करना पड़ा। उन्हें क्रोएशिया की डोना वेकिच ने 7-6 (7), 6-2 से हराया।
जर्मनी की 36 वर्षीय एंजेलिक कर्बर ओलंपिक के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गई है। उन्होंने कनाडा की लेयला फर्नांडीज को 6-4, 6-3 से पराजित किया। वह पहले ही घोषणा कर चुकी है कि पेरिस ओलंपिक उनके करियर का अंतिम टूर्नामेंट होगा।
Advertisement
महिला एकल के अन्य मैचों में स्लोवाकिया की अन्ना करोलिना श्मिडलोवा ने इस साल फ्रेंच ओपन और विंबलडन में उपविजेता रहीं इटली की जैस्मीन पाओलिनी को 7-5, 3-6, 7-5 से जबकि यूक्रेन की मार्टा कोस्त्युक ने यूनान की सातवीं वरीयता प्राप्त मारिया सककारी को 4-6, 7-6 (5), 6-4 से हराया।
ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सी पोपिरिन की रिकॉर्ड जीत
पुरुष वर्ग में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सी पोपिरिन ने तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्टेन वावरिंका को 6-4, 7-5 से पराजित किया। उनका अगला मुकाबला जर्मनी के तोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा, जिन्होंने टॉमस मचाक को 6-3, 7-5 से हराया।
Advertisement
अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज़ और टॉमी पॉल दोनों आगे बढ़ने में सफल रहे। फ्रिट्ज़ ने ब्रिटेन के जैक ड्रेपर को 6-7 (3), 6-3, 6-2 से जबकि पॉल ने चेक गणराज्य के18 वर्षीय जैकब मेन्सिक को 6-3, 6-1 से हराया। पुरुष युगल में स्पेन के राफेल नडाल और कार्लोस अल्काराज ने नीदरलैंड के टालोन ग्रिक्सपुर और वेस्ले कूलहोफ पर 6-4, 6-7 (2), 10-2 से जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
एंडी मरे ने भी युगल में भी जीत हासिल की। ब्रिटेन के इस खिलाड़ी ने अपने साथी डैन इवांस के साथ मिलकर दो मैच प्वाइंट बचाने के बाद बेल्जियम के सैंडर गिल और जोरान व्लिगेन की जोड़ी को 6-3, 6-7 (8), 11-9 से हराया। मरे पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वह ओलंपिक के बाद संन्यास ले लेंगे।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 31 July 2024 at 13:11 IST