अपडेटेड 8 August 2024 at 11:09 IST
खूबसूरती की वजह से ओलंपिक से निकाली गई ये महिला स्विमर? बाकी खिलाड़ियों का भटक रहा था ध्यान!
Paraguayan swimmer Luana Alonso: परागुआयन स्विमर लुआना अलोंसो को लेकर खबर आ रही है कि उन्हें पेरिस ओलंपिक 2024 से उनकी खूबसूरती की वजह से निकाल दिया गया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Paraguayan swimmer Luana Alonso: पेरिस ओलंपिक 2024 में आए दिन तरह-तरह की अजीबोगरीब घटनाएं सुनने के लिए मिल रही हैं। ताजा मामला परागुआयन स्विमर लुआना अलोंसो को लेकर आया है जिन्हें ओलंपिक से कथित तौर पर केवल इसलिए बाहर किया गया है क्योंकि वो ‘हद से ज्यादा खूबसूरत’ हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परागुआयन स्विमर लुआना अलोंसो को ओलंपिक विलेज से निकाले जाने की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। खबरों की माने तो, उनकी सुंदरता बाकी खिलाड़ियों को उनके गोल्स से ‘भटका’ रही है और वो अपने गेम पर फोकस नहीं कर पा रहे हैं। ऐसा आरोप लगाया गया है कि 20 वर्षीय लुआना के छोटे कपड़े और उनका बेकार व्यवहार टीम के माहौल को खराब कर रहा है।
सुंदर होने की वजह से ओलंपिक से बाहर हुईं महिला स्विमर?
द सन की रिपोर्ट में परागुआयन ओलंपिक समिति की प्रमुख लारिसा शेरर के हवाले से ऐसा दावा किया गया था। रिपोर्ट में लिखा था कि लुआना अलोंसो अपनी टीम को छोड़कर डिज्नीलैंड पेरिस घूमने के लिए चली गई थीं। वहीं, अन्य पोर्टल ने लिखा कि उनके छोटे कपड़े और दूसरे एथलीटों के साथ फ्रैंक होने से उनकी टीम ने डिस्ट्रैक्ट होने की शिकायत की थी। इतना ही नहीं, ये भी कहा गया कि लुआना परागुआयन की ऑफिशियल किट के बजाय अपने खुद के कपड़े पहन रही थीं।
ओलंपिक से बाहर निकालने की खबरों पर बोलीं लुआना अलोंसो
जैसे ही ये खबरें तूल पकड़ने लगीं, लुआना अलोंसो ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इन्हें खारिज कर दिया और क्लियर किया कि उन्हें कहीं से भी निकाला नहीं गया है। उन्होंने गलत जानकारी फैलाने वालों को लताड़ लगाई और कहा कि वो झूठ से प्रभावित नहीं होंगी और ना ही कुछ और बयान देंगी।
Advertisement
लुआना अलोंसो ने किया रिटायरमेंट का ऐलान
आपको बता दें कि लुआना अलोंसो 27 जुलाई को हुए महिलाओं की 100 मीटर बटरफ्लाई सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाइंग से सिर्फ 0.24 सेकंड से रह गई थीं। इसके तुरंत बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि वो 18 साल से स्विमिंग कर रही हैं और उनके इमोशन इससे जुड़े हैं।
उन्होंने आगे लिखा कि उन्हें खुशी है कि उनका आखिरी मुकाबला ओलंपिक में होगा। बता दें कि लुआना पहले 17 साल की उम्र में टोक्यो ओलंपिक में भी हिस्सा ले चुकी हैं।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 8 August 2024 at 11:09 IST