अपडेटेड 10 August 2024 at 22:19 IST
Paris Olympics 2024: अरशद नदीम को दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान देगा पाकिस्तान
भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर को पछाड़कर ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम को पाकिस्तान दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान देगा।
- खेल समाचार
- 2 min read

Paris Olympics 2024: पाकिस्तान पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने वाले भाला फेंक एथलीट अरशद नदीम (Arshad Nadeem) को देश के दूसरे सबसे बड़े पुरस्कार हिलाल-ए-इम्तियाज से सम्मानित करेगा। इसकी घोषणा शनिवार को की गई।
सरकार ने अगले सप्ताह 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘अज्म-ए-इस्तेहकाम (स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता)’ नामक एक स्मारक डाक टिकट जारी करने का भी निर्देश दिया।
बता दें कि नदीम ने गुरुवार को पेरिस में 92.97 मीटर के बड़े थ्रो के साथ पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। इस 27 साल के खिलाड़ी ने इस दौरान अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास से ओलंपिक का नया रिकॉर्ड कायम किया। यह 40 साल में पाकिस्तान का पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक है।
सरकारी मीडिया के अनुसार राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के निर्देश के पर उनके कार्यालय ने औपचारिक सम्मान के लिए मंत्रिमंडल को एक पत्र भेजा। राष्ट्रपति जरदारी ने अपने पत्र में कहा-
Advertisement
अरशद नदीम के उल्लेखनीय प्रदर्शन ने देश को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित किया है। एथलेटिक्स में उनकी उत्कृष्ट सफलता देश के गर्व का विषय है।
खेल के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देते हुए राष्ट्रपति एक विशेष समारोह में नदीम को नागरिक पुरस्कार प्रदान करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 14 अगस्त को पाकिस्तान के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘अज्म-ए-इस्तेहकाम’ नामक एक स्मारक डाक टिकट जारी करने का निर्देश दिया। इसकी डिजाइन में नदीम और राष्ट्रीय एकता के प्रतीक मीनार-ए-पाकिस्तान की छवि भी है। नदीम ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी है।
ये भी पढ़ें- BIG BREAKING: विनेश फोगाट के सिल्वर पर सस्पेंस बरकरार, आज नहीं आएगा फैसला; मिली नई तारीख
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 10 August 2024 at 22:19 IST