अपडेटेड 26 July 2024 at 20:02 IST
Paris Olympics में सिर्फ गोल्ड नहीं इस बड़े टारगेट पर भी होगी नीरज चोपड़ा की नजर
पूरे देश को गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा से एक बार फिर काफी उम्मीदें हैं, लेकिन ओलंपिक में इस बार नीरज की नजर सिर्फ गोल्ड पर नहीं, बल्कि एक बड़े टारगेट पर भी है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Paris Olympics 2024: दुनिया के सबसे बड़े खेल इवेंट ओलंपिक (Olympics) के आगाज में अब बस चंद घंटे बचे हैं। फ्रांस (France) की राजधानी पेरिस (Paris) में 26 जुलाई यानि आज से 2024 ओलंपिक (Olympics 2024) का आयोजन होने वाला है और इसको लेकर भारत समेत दुनियाभर के एथलीट उत्साहित हैं।
देशवासियों को इस बार भारतीय एथलीटों से काफी उम्मीदें हैं। खासकर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पर सबकी नजरें हैं, जिनसे एक बार फिर गोल्ड (Gold) की डिमांड की जा रही है। टोक्यो ओलंपिक के इस गोल्ड मेडलिस्ट जेवलिन थ्रोअर भी अपनी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है, लेकिन नीरज की ओलंपिक में इस बार सिर्फ गोल्ड पर नहीं, बल्कि एक बड़े टारगेट पर नजर होगी। वो लक्ष्य क्या है, आइए आपको बताते हैं।
इस टारगेट पर नीरज की नजर
दरअसल नीरज चोपड़ा की नजर 90 मीटर के निशान पर है। भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अपने करियर में हर उपलब्धि हासिल की है। ओलंपिक से लेकर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप तक नीरज ने सभी जगह गोल्ड जीता है, लेकिन नीरज अब तक किसी भी टूर्नामेंट में 90 मीटर का निशान पर निशाना नहीं लगा पाए हैं। उनका भाला 90 मीटर के निशान को नहीं छु पाया है, लेकिन पेरिस ओलंपिक में नीरज इस टारगेट को हासिल करना चाहेंगे, जिस पर काफी समय से उनकी नजरें हैं।
Advertisement
एक नजर नीरज के बेस्ट थ्रो पर
26 साल के नीरज चोपड़ा के अब तक के बेस्ट थ्रो की बात करें तो ये 89.30 मीटर है। जून 2022 में नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में पावो नुरमी गेम्स में अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया था। उन्होंने यहां 89.30 मीटर दूरी तक भाला फेंका था और अपने ओलंपिक रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। बता दें कि नीरज ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में 87.58 मीटर तक भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता था और इतिहास रचा था। 2022 जून में ही फिनलैंड में कुओर्ताने गेम्स में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता था। नीरज चोपड़ा ने यहां रिकॉर्ड 86.69 मीटर दूरी तक भाला फेंका था।
Advertisement
नीरज चोपड़ा ने अब तक 2023 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप, 2020 टोक्यो ओलंपिक, 2018 एशियन गेम्स, 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स, 2017 एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप, 2016 साउथ एशियन गेम्स और 2016 वर्ल्ड जूनियर चैंपियन में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। अब नीरज की नजरें अपने दूसरे गोल्ड मेडल पर हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 20 July 2024 at 14:13 IST