अपडेटेड 6 August 2024 at 16:08 IST

Paris Olympics 2024 में नीरज चोपड़ा की धमाकेदार शुरुआत, पहले ही थ्रो के साथ फाइनल में एंट्री

नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में उतरे ही धमाका कर दिया है। नीरज ने अपने पहले ही थ्रो के साथ फाइनल में क्वालीफाई कर लिया है।

Follow : Google News Icon  
neeraj chopra qualify to mens javelin throw final in paris olympics 2024
नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक के फाइनल में | Image: X.com

2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) से बड़ी खबर आ रही है। भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने पेरिस ओलंपिक की धमाकेदार शुरुआत की है। गोल्डन बॉय नीरज (Neera) ने मंगलवार को क्वालीफिकेशन राउंड में अपने पहले ही थ्रो के साथ मेंस जेवलिन (Men's Javelin) के फाइनल में जगह बना ली है। 

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने अपने पहले प्रयास में 89.34 मीटर का थ्रो फेंका और 8 अगस्त को होने वाले फाइनल में जगह बनाई। बड़ी बात ये है कि नीरज ने क्वालीफिकेशन राउंड और पहले ही थ्रो में ओलंपिक रिकॉर्ड बना डाला। 

बता दें कि नीरज चोपड़ा ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था, लेकिन इस बार उन्होंने क्वालीफिकेशन राउंड में ही 89.34 मीटर का निशान छू लिया है, हालांकि उनका पर्सनल बेस्ट थ्रो इससे ऊपर है। नीरज ने 30 जून, 2022 को स्वीडन में स्टॉकहोम डायमंड लीग में 89.34 मीटर का थ्रो लगाया था। ये निशान भारत में मेंस जेवलिन का नेशनल रिकॉर्ड भी है, हालांकि मेंस जेवलिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड चेक रिपब्लकि के जान जेलेज्नी के नाम है, जिन्होंने 1996 में 98.48 मीटर का भाला फेंका था, लेकिन ये ओलंपिक में नहीं था।

मेंस जेवलिन के ओलंपिक रिकॉर्ड की बात करें तो ये नोर्वे के हॉर्किल्डसेन एंड्रियास के नाम है, जिन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक में 90.57 मीटर तक भाला फेंका था। नीरज चोपड़ा भी इस बार सिर्फ गोल्ड नहीं, बल्कि 90 मीटर का लक्ष्य भी हासिल करना चाहते हैं, जो उनके पहले थ्रो में दिख गया है। नीरज अपने पहले थ्रो में 90 मीटर के निशान से महज 0.66 मीटर से चूक गए। 

Advertisement

कब होगा मेंस जेवलिन का फाइनल?

बता दें कि मेंस जेवलिन थ्रो का फाइनल 2024 पेरिस ओलंपिक के 13वें दिन यानि गुरुवार, 8 अगस्त को होगा। भारतीय समयानुसार ये इवेंट रात 11 बजकर 55 मिनट पर शुरू होगा। पेरिस ओलंपिक में मेंस जेवलिन इवेंट में नीरज चोपड़ा के अलावा भारत का एक और खिलाड़ी हिस्सा ले रहा है, जिसका नाम किशोर जेना है, लेकिन वो अपने क्वालिफिकेशन राउंड में 84 मीटर का क्वालिफिकेशन निशान नहीं छू पाए हैं।  

Advertisement

ये भी पढ़ें- ओलंपिक में 12 साल बाद भारत को बैडमिंटन में मेडल नहीं, प्रकाश पादुकोण बोले- ‘खिलाड़ियों को भी...'

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 6 August 2024 at 15:26 IST