अपडेटेड 7 August 2024 at 22:39 IST
महावीर फोगाट ने कोच और डायटीशियन पर लगाया लापरवाही का आरोप, कहा- खेल पर राजनीति गलत
रिपब्लिक भारत से खास बात करते हुए महावीर सिंह फोगाट ने विनेश फोगाट के कोच और डायटीशियन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
- खेल समाचार
- 2 min read
Vinesh Phogat Disqualified: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने से पूरे भारत को दुख है। रिपब्लिक भारत से खास बात करते हुए महावीर सिंह फोगाट ने गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि खेल में राजनीति ठीक नहीं है। हमें विनेश फोगाट के गोल्ड मेडल लाने की उम्मीद थी। हमने उत्सव मनाने की पूरी तैयारी कर रखी थी, लेकिन आज दिल टूट गया।
रिपब्लिक भारत से खास बात करते हुए महावीर सिंह फोगाट ने विनेश फोगाट के कोच और डायटीशियन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह एक साजिश है ये नहीं कहूंगा, लेकिन लापरवाही कोच और डायटीशियन ने की है। खेल पर राजनीति होना गलत है। अमेरिका के रेसलर जॉर्डन बरोज की मांग पर उन्होंने कहा कि जॉर्डन ने जो मांग की है मैं उससे सहमत हूं। दूसरे देशों को भी ऐसी मांग करनी चाहिए।
जॉर्डन ने दी सिल्वर मेडल देने की मांग
विनेश फोगाट का डिस्क्वालिफाई होना एक वैश्विक मुद्दा बन गया है। दुनियाभर के एथलीट विनेश फोगाट के समर्थन में आवाज उठा रहे हैं। अमेरिका के दिग्गज रेसलर, 6 बार के वर्ल्ड चैंपियन और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट रेसलर जॉर्डन बरोज ने भी विनेश का खुलकर समर्थन किया है और इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) से फोगाट को सिल्वर मेडल देने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने रेसलिंग के नियमों में बदलाव की मांग की है।
कोच और न्यूट्रिशनिस्ट देंगे जवाब
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने भी कोच और न्यूट्रिशनिस्ट की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए न्यूट्रिशियन की जिम्मेदारी होती है। यह हमारे देश के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतनी अच्छी कुश्ती लड़ने और फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के बाद भी, उन्हें 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया। भारत सरकार ने विनेश फोगाट को उनके कोच, न्यूट्रिशनिस्ट और फिजियो मुहैया कराए हैं। ये सभी उनके साथ खेल गांव में हैं, 2 दिन तक उनका वजन स्थिर था लेकिन रातों-रात यह बढ़ गया, इसका कारण उनके न्यूट्रिशनिस्ट और उनके कोच ही बता सकते हैं।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 7 August 2024 at 21:35 IST