अपडेटेड 9 August 2024 at 16:01 IST
ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद अरशद नदीम का पाकिस्तान के लिए खास संदेश, कह डाली बड़ी बात
पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर दुनिया हिला डाली है। उन्होंने गोल्ड जीतने के बाद देश के नाम खास संदेश दिया।
- खेल समाचार
- 2 min read

Paris Olympics 2024: दुनिया में खेलों के सबसे बड़े इवेंट ओलंपिक (Olympic) में पाकिस्तानी (Pakistan) एथलीट अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने बड़ा धमाका किया है। अरशद (Arshad) ने ओलंपिक रिकॉर्ड (Olympic Record) के साथ गोल्ड मेडल जीता है। अरशद (Arshad) की इस शानदार कामयाबी के बाद पूरे पाकिस्तान (Pakistan) में जश्न का माहौल है।
भारत के पड़ोसी पाकिस्तान (Pakistan) की खुशी इस वक्त सातवें आसमान पर है, क्योंकि अरशद (Arshad) ने 32 साल बाद पाकिस्तान (Pakistan) को ओलंपिक मेडल दिलाया है और वो भी गोल्ड। पाकिस्तान के इस 27 वर्षीय भाला फेंक खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद अपने मुल्क के लिए खास संदेश दिया। अरशद ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दिल की बात कही है और बड़ी बात कही है।
अरशद के पोस्ट में क्या खास?
अरशद ने मौजूदा 2024 पेरिस ओलंपिक के 13वें दिन गुरुवार को मेंस जेवलिन थ्रो (Men's Javelin Throw) के फाइनल में 92.97 मीटर के ऐतिहासिक थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उनके इस थ्रो के आगे नीरज चोपड़ा भी कुछ नहीं कर पाए। अरशद ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा-
Advertisement
सबसे पहले, मैं इस बड़ी सफलता के लिए अल्लाह को धन्यवाद देता हूं। मेरे माता-पिता की प्रार्थनाओं, पूरे देश की प्रार्थनाओं और विशेष रूप से मेरे कोच सलमान इकबाल बट के अथक प्रयास और डॉ. अली शेर बाजवा के समर्थन से मुझे ये सफलता मिली है। इस विशाल मील के पत्थर को हासिल किया। आप सभी को धन्यवाद। ये गोल्ड मेडल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेरी ओर से पूरे देश को एक उपहार है।
बता दें कि 14 अगस्त को पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस है। पाकिस्तान को 1947 में भारत से एक दिन पहले 14 अगस्त को आजादी मिली थी और अरशद ने अपने गोल्ड मेडल को देश के लिए उनका गिफ्ट बताया है।
ये भी पढ़ें- IND vs SL: 'जब मैं कप्तान हूं तो इसका कोई चांस नहीं', श्रीलंका से हार के बाद Rohit Sharma की दो टूक
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 9 August 2024 at 16:01 IST