अपडेटेड 6 August 2024 at 12:17 IST
टूटा हुआ हाथ... आंखों से बहते आंसू, शेरनी की तरह लड़ीं पहलवान निशा दहिया, हर भारतीय को होगा गर्व
Nisha Dahiya Injury: भारतीय पहलवान निशा दहिया मैच के दौरान बुरी तरह घायल हो गईं, लेकिन मैदान छोड़ने की बात तो दूर उन्होंने खेल जीतने के लिए पूरी ताकत लगा दी।
- खेल समाचार
- 3 min read

Nisha Dahiya Wrestler: कभी-कभी अपने देश के लिए जीतने का जुनून इतना होता है कि खिलाड़ी चोट और दर्द को भूल जाते हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 में भी सोमवार को यही देखने को मिला। भारतीय महिला पहलवान निशा दहिया मैच के दौरान बुरी तरह से घायल हो गईं, लेकिन मैदान छोड़ने की बात तो दूर उन्होंने खेल जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। खेल के प्रति निशा का ये जुनून देख भारतीय फैंस को उनपर गर्व महसूस हो रहा है।
सोमवार को पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 68 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में निशा दहिया का सामना उत्तर कोरिया की सोल गुम से हुआ। दिल की धकड़ने बढ़ा देने वाले मुकाबले में भारतीय पहलवान 10-8 के अंतर से हार गईं, लेकिन उन्होंने अपने जज्बे से सबको अपना मुरीद बना लिया।
हारकर भी जीत गईं निशा दहिया
बॉलीवुड की फिल्म 'बाजीगर' का एक मशहूर डायलॉग है- हारकर जीतने वालों को बाजीगर कहते हैं। ये लाइन भारतीय महिला पहलवान निशा दहिया पर बिल्कुल सटीक बैठती है। क्वार्टर फाइनल मैच में एक समय पर निशा ने दबदबा बनाया हुआ था। उत्तर कोरिया की रेसलर मुकाबले में 8-1 से आगे चल रही थीं। लेकिन दूसरे हाफ में उन्हें कंधे पर चोट लगी और वो मैट पर दर्द से कराहने लगी। ऐसा लग रहा था मानों उनका हाथ टूट गया हो। मैच के बीच 3 बार डॉक्टरों को जांच के लिए आना पड़ा।
कंधे में चोट, हाथ में दर्द और आंख से बहते आंसू के साथ निशा दहिया ने खेल जारी रखा। टूटे हाथ के साथ भी निशा दहिया हार मानने को तैयार नहीं थी, लेकिन कोरियन रेसलर के खिलाफ एक हाथ से मैच जीतना नामुकिन था। आखिरकार निशा ये मुकाबला 10-8 के अंतर से हारकर पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गईं, लेकिन अपने जज्बे और बहादुरी से करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया।
Advertisement
68 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद निशा दहिया मैट पर फूट-फूटकर रोने लगीं। इस बीच विपक्षी खिलाड़ी सोल गुम ने भी खेल भावना का परिचय देते हुए निशा को उठाने में मदद की। भारतीय महिला पहलवान ने इससे पहले राउंड ऑफ 16 में यूक्रेन की टोटियान सोवा को 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।
इसे भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक में भारत-पाक की टक्कर, नीरज चोपड़ा को चुनौती दे पाएंगे अरशद? देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 6 August 2024 at 12:17 IST