अपडेटेड 5 August 2024 at 18:09 IST

VIDEO: श्रीजेश की हॉकी स्टिक पर पत्नी का नाम... भारत की 'दीवार' का प्यार देख हर भारतीय को होगा नाज

Indian Hockey Team: भारतीय हॉकी टीम के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने भारतीय टीम को पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। क्वार्टर

Follow : Google News Icon  
PR Sreejesh wife Aneeshya
PR Sreejesh wife Aneeshya | Image: Instagram and X

Indian Hockey Team: भारतीय हॉकी टीम के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) ने भारतीय टीम को पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। क्वार्टर फाइनल की जीत के बाद भारतीय हॉकी टीम खुशी से झूमती दिखी। इस जीत में पीआर श्रीजेश टीम इंडिया के लिए दीवार बनकर खड़े रहे। शायद यही वजह भी है कि श्रीजेश को हॉकी टीम की सबसे मजबूत 'दीवार' के नाम से भी जाना जाता है।

पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। 36 साल के श्रीजेश ने सेमीफाइनल में पहुंचने का जश्न बिल्कुल अलग अंदाज में मनाया। श्रीजेश के चेहरे पर इमोशन साफ झलक रहे थे। उन्होंने टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की खुशी का जश्न पत्नी के नाम को दिखाकर मनाया।

भारत की ‘दीवार’ श्रीजेश का रोमांटिक अंदाज 

भारतीय खेमे में जब भावनाएं उमड़ रही थीं, तब गोलकीपर श्रीजेश अपनी हॉकी स्टिक की ओर इशारा करते हुए दिखे, जिस पर उन्होंने अपनी पत्नी का नाम अनीश्या लिखा था। उन्होंने जीत को पूरे देश के साथ-साथ अपनी पत्नी को भी समर्पित किया। रविवार को भारत की रोमांचक जीत तब हुई, जब अमित रोहिदास को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाड़ी के खिलाफ अपनी स्टिक उठाने के लिए रेड कार्ड दिखाया गया, जिसके बाद भारतीय हॉकी टीम ने लगभग 42 मिनट तक 10 खिलाड़ियों के साथ पूरी शानदार प्रदर्शन किया।

सेमीफाइनल में पहुंचा भारत 

भारत ने करीब 40 मिनट तक बहादुरी से बचाव किया और निर्धारित समय में ग्रेट ब्रिटेन को 1-1 से बराबरी पर रखा। अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल रहे श्रीजेश ने पोस्ट पर मजबूती से खड़े होकर शूट-आउट में लगातार बचाव करते हुए भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला जर्मनी से 06 अगस्त को होना है।

Advertisement

क्वार्टर फाइनल में किसने दागे गोल

शूटआउट में भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल ने गोल दागे जबकि इंग्लैंड के जेम्स अलबेरी और जाक वालांस ही गोल कर सके। कोनोर विलियमसन का निशाना चूका और फिलिप रोपर का शॉट श्रीजेश ने बचाया। टोक्यो ओलंपिक में ब्रिटेन को ही हराकर भारतीय टीम अंतिम चार में पहुंची थी। श्रीजेश टोक्यो में कांस्य पदक के मुकाबले में जर्मनी के खिलाफ भी भारत की दीवार साबित हुए थे और उन्होंने पेरिस ओलंपिक के अब तक के सबसे कठिन मुकाबले में भी अपेक्षाओं पर खरे उतरकर दिखाया है।

ये भी पढ़ें- ब्रिटेन को रौंदने के बाद सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी भारतीय हॉकी टीम? नोट करें तारीख और समय | Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 5 August 2024 at 18:09 IST