sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड August 2nd 2024, 20:25 IST

BREAKING: पेरिस ओलंपिक में चौथे मेडल से चूका भारत, तीरंदाजी के ब्रॉन्ज मेडल मैच में मिली हार

भारत मौजूदा 2024 पेरिस ओलंपिक में अपने चौथे मेडल से चूक गया। भारतीय तीरंदाज धीरज और अंकिता ब्रॉन्ज मेडल मैच अमेरिकी जोड़ी से हार गए।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
india loss Bronze medal in paris olympics
पेरिस ओलंपिक में चौथे पदक से चूका भारत | Image: X

Paris Olympics 2024: खेलों के महाकुंभ ओलंपिक (Olympic) में भारत अपने चौथे मेडल से चूक गया है। भारत के पास शुक्रवार को तीरंदाजी में मौजूदा 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में चौथा मेडल अपने नाम करने का मौका था, लेकिन भारतीय तीरंदाज हार गए। 

धीरज बोम्मदेवर और अंकिता भकत की भारतीय तीरंदाजों की जोड़ी शुक्रवार को निशानेबाजी के मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में हार गई। भारत को इस इवेंट में अमेरिका से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय तीरंदाज पहले सेट में ही पिछड़ गए और फिर उन्हें वापसी का मौका नहीं मिला। भारत को अमेरिका से 2-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी। 

भारत तीरंदाजी के इस मिक्स्ड टीम इवेंट में चौथे नंबर पर रहा और मेडल नहीं जीत पाया, लेकिन आपको बता दें कि ये पहली बार था कि कोई तीरंदाजी आर्चरी इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंचा, जहां धीरज बोम्मदेवर और अंकिता भकत की भारतीय मिश्रित तीरंदाजी टीम को वर्ल्ड नंबर-1 कोरिया से 2-6 से हार का सामना करना पड़ा था। 

धीरज और अंकिता ने हालांकि आज क्वार्टर फाइनल में स्पेन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। इन दोनों भारतीयों ने एलिया कैनालेस और पाब्लो आचा की स्पेन की जोड़ी को 5-3 से हराया था। ये दोनों भारतीय युवा तीरंदाज भारत के लिए चौथा मेडल जीतने के करीब पहुंचे, लेकिन ब्रॉन्ज मेडल मैच में हार गए। ब्रॉन्ज मेडल मैच में धीरज और अंकिता का सामना ब्रैडी एलिसन और केसी कॉफहोल्ड की अमेरिकी जोड़ी से हुआ, जो सेमीफाइनल में जर्मनी से हारकर आई थी। आर्चरी के मिक्स्ड टीम इवेंट का फाइनल यानि गोल्ड मेडल मैच कोरिया और जर्मनी के बीच हो रहा है। 

ये भी पढ़ें- IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में काली पट्टी बांधकर क्यों खेल रही टीम इंडिया? जान लीजिए वजह

पब्लिश्ड August 2nd 2024, 20:14 IST