अपडेटेड 8 August 2024 at 01:35 IST

BREAKING: पेरिस ओलंपिक में भारत की मेडल की एक और उम्मीद टूटी, अविनाश साबले हारे

पेरिस ओलंपिक में भारत की मेडल एक और उम्मीद टूट गई है। भारतीय एथलीट अविनाश साबले मेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में हार गए हैं।

Follow : Google News Icon  
india avinash sable loss in mens 3000m steeplechase final
मेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में हारे साबले | Image: AP

Paris Olympics 2024: खेलों के महाकुंभ ओलंपिक में भारत की मेडल की एक और उम्मीद टूट गई है। भारतीय एथलीट अविनाश साबले मेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में हार गए हैं। 

29 साल के भारतीय एथलीट अविनाश साबले बुधवार देर रात हुए फाइनल इवेंट में 11वें नंबर पर रहे और मेडल से चूक गए। बता दें कि वो 2024 पेरिस ओलंपिक के 10वें दिन सोमवार को मेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में अपनी हीट में पांचवें स्थान के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था और इतिहास रचा था। दरअसल वो इस इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाले भारत के पहले एथलीट हैं। नेशनल रिकॉर्ड होल्डर साबले ने दूसरी हीट में आठ मिनट 15.43 समय के साथ पांचवां स्थान हासिल किया था। तीन हीट के टॉप 5-5 स्थान पर रहने वालों धावकों ने फाइनल का टिकट कटाया, लेकिन सेना का ये सूबेदार फाइनल में कमाल नहीं दिखा पाया और मेडल से चूक गया। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- IND vs SL: 'जब मैं कप्तान हूं तो इसका कोई चांस नहीं', श्रीलंका से हार के बाद Rohit Sharma की दो टूक

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 8 August 2024 at 01:35 IST