अपडेटेड 20 July 2024 at 18:04 IST
पेरिस ओलंपिक में कितने मेडल जीतेंगे भारतीय पहलवान? कुश्ती के दिग्गज योगेश्वर दत्त ने बताया
पेरिस ओलंपिक में अब चंद दिन बाकी हैं। योगेश्वर दत्त ने भारतीय पहलवानों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कुश्ती में मेडल जीतने की बात कही है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Paris Olympics 2024: लंदन ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt) को पूरा भरोसा है कि कुश्ती पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में भारत को एक बार फिर पदक दिलाएगी और अगर पहलवानों को पसंदीदा ड्रा मिला तो ये संख्या एक से अधिक हो सकती है।
भारत का 6 सदस्यीय कुश्ती दल पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में हिस्सा लेगा, जहां उनकी स्पर्धा 5 अगस्त से शुरू होगी। पुरुष वर्ग में केवल अमन सेहरावत (57 किग्रा) ही क्वालीफाई कर पाए हैं, लेकिन महिलाओं ने 6 में से 5 ओलंपिक भार वर्गों में क्वालीफाई करके दमदार प्रदर्शन किया। सूची में केवल 62 किग्रा वर्ग में ही भारतीय महिला पहलवान नहीं है।
बता दें कि भारत ने 2008 बीजिंग ओलंपिक के बाद से कुश्ती में लगातार पदक जीते हैं, जिसमें दिग्गज सुशील कुमार (Sushil Kumar) ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर शुरुआत की थी।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के एक कार्यक्रम के इतर योगेश्वर दत्त ने पीटीआई वीडियोज से कहा-
Advertisement
बहुत कुछ ड्रा पर निर्भर करेगा। अगर भारत को अनुकूल ड्रा मिलता है तो मुझे 3 मेडल की उम्मीद है। पिछले लगातार 4 ओलंपिक में हमें कुश्ती से पदक मिले हैं, इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि लगातार पांचवीं बार कुश्ती देश के लिए पदक लेकर आए। मैं सभी पहलवानों को शुभकामनाएं देता हूं। मुझे लगता है कि वो अच्छी तरह से तैयार हैं।
कुश्ती की जमकर तारीफ की
41 साल के योगेश्वर ने कहा-
Advertisement
हॉकी के बाद कुश्ती ने भारत को सबसे ज्यादा पदक दिलाए हैं। इसने सभी अन्य ओलंपिक खेलों की तुलना में सात पदक दिलाए हैं। इसमें कोई शक नहीं कि कुश्ती भारत के लिए नंबर एक व्यक्तिगत ओलंपिक खेल है।
पूर्व भारतीय पहलवान योगेश्वर को लगता है कि भारत ओलंपिक में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके लौटेगा। योगेश्वर ने उम्मीद जताई कि भारतीय ओलंपिक दल 10 से ज्यादा पदक जीतेगा।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 20 July 2024 at 18:04 IST