अपडेटेड 8 August 2024 at 16:11 IST
भारतीय कुश्ती के लिए बुरी खबर, रेसलर अंतिम पंघाल पर लग सकता है 3 साल का बैन
Paris Olympics 2024: अंतिम पंघाल और उनके पूरे दल को पेरिस छोड़ने के आदेश के बाद अब खबर है कि IOA अंतिम पंघाल पर 3 साल का प्रतिबंध लगाने जा रहा है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Wrestler Antim Panghal: पेरिस ओलंपिक से भारतीय कुश्ती के लिए एक और बुरी खबर आई है। युवा पहलवान अंतिम पंघाल और उनके पूरे दल को पेरिस छोड़ने के आदेश के बाद अब खबर है कि अब IOA अंतिम पंघाल पर 3 साल का प्रतिबंध लगाने जा रहा है। भारतीय पहलवान पर ओलंपिक खेलों के दौरान अनुशासनहीनता के खिलाफ ये एक्शन लिया जाएगा। न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्र के हवाले से ये खबर दी है। अंतिम और उनकी टीम की पेरिस ओलंपिक की मान्यता को भी रद्द कर दिया गया है।
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय रेसलर पर ये एक्शन उनकी बहन निशा पंघाल के कारण लिया गया है। युवा पहलवान ने अपना आधिकारिक मान्यता कार्ड अपनी छोटी बहन को सौंप दिया था। जिसकी मदद से निशा ओलंपिक खेल गांव में घुस गई थी और सुरक्षाकर्मियों ने खेल गांव से बाहर निकलते हुए उन्हें पकड़ लिया था। अंतिम पंघाल महिलाओं की 53 किलोग्राम स्पर्धा में अपना पहला मुकाबला हारने के बाद पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गईं हैं।
पुलिस ने दर्ज किया बहन का बयान
IOA के एक बयान में कहा गया, 'भारतीय ओलंपिक संघ ने फ्रांसीसी अधिकारियों द्वारा आईओए के संज्ञान में अनुशासनहीनता का मामला लाए जाने के बाद पहलवान अंतिम और उनके सहयोगी स्टाफ को वापस भेजने का फैसला किया है।' खबर है कि खेल गांव जाने के बजाय अंतिम उस होटल में पहुंच गई जहां उसके कोच भगत सिंह और साथी अभ्यास पहलवान विकास, जो वास्तव में उसका कोच है, ठहरे हुए थे। अंतिम ने अपनी बहन को खेल गांव जाने और अपना सामान लेकर वापस आने को कहा। उसकी बहन को किसी ओर के कार्ड पर अंदर जाने के कारण पकड़ा गया और उसे बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया। अंडर-20 विश्व चैंपियन अंतिम को भी पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया।
इतना ही नहीं अंतिम के निजी सहयोगी स्टाफ विकास और भगत कथित तौर पर नशे की हालत में कैब से सफर कर रहे थे और उन्होंने किराया देने से इनकार कर दिया जिसके बाद ड्राइवर ने पुलिस को बुला लिया। PTI को आईओए के एक अधिकारी ने गुस्से में कहा, 'हम अभी मामले को ठंडा कर रहे हैं।'
Advertisement
(भाषा इनपुट के साथ रिपब्लिक भारत डेस्क)
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 8 August 2024 at 15:34 IST