अपडेटेड 21 July 2024 at 08:21 IST

ये है 'कलयुग का एकलव्य', पेरिस ओलंपिक के लिए हॉकी खिलाड़ी ने उंगली का एक हिस्सा कटवाया, ये है वजह

Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक से पहले ऑस्ट्रेलियाई हॉकी खिलाड़ी मैथ्यू डॉसन ने खुद की मर्जी से अपनी उंगली का एक हिस्सा कटवा दिया।

Follow : Google News Icon  
australia hockey player matt dawson cuts part of finger
ऑस्ट्रेलियाई हॉकी खिलाड़ी मैथ्यू डॉसन | Image: X

Paris Olympics: ओलंपिक को 'खेलों का महाकुंभ' ऐसे ही नहीं कहा जाता है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी चार साल तक कड़ी त्याग और मेहनत करते हैं। 26 जुलाई से फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक 2024 का आयोजन हो रहा है। मेगा इवेंट से पहले एक खिलाड़ी ने खुद की मर्जी से अपनी उंगली का एक हिस्सा कटवा दिया। जी हां, यकीन नहीं हो रहा ना, लेकिन ये सच है।

ऑस्ट्रेलियाई पुरुष हॉकी टीम के स्टार खिलाड़ी मैथ्यू डॉसन के इस कदम से दुनिया हैरान है। टोक्यो ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को रजत पदक जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले डॉसन की हाल ही में दाहिने हाथ की एक उंगली टूट गई। इसके कारण उनका पेरिस ओलंपिक के लिए चयन होना मुश्किल था।

मैथ्यू डॉसन ने कटवा दिया उंगली का एक हिस्सा

पेरिस ओलंपिक से पहले डॉक्टरों ने मैथ्यू डॉसन को उंगली पर प्लास्टर लगवाने की सलाह दी। लेकिन इसमें दिक्कत ये थी कि इसके बाद उन्हें ठीक होने में दो महीने का वक्त लगता। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी किसी कीमत पर ओलंपिक को मिस नहीं करना चाहता था और यही वजह है कि डॉसन ने चोटिल उंगली का एक हिस्सा कटवाने का फैसला लिया। खेल के प्रति ऐसा जुनून को देखकर दुनियाभर के फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

मैथ्यू डॉसन ने ऑस्ट्रेलियाई टीवी चैनल से बातचीत के दौरान बताया, ''डॉक्टरों ने मुझे उंगली पर प्लास्टर लगाने की सलाह दी थी, लेकिन इसे ठीक होने में कम से कम दो महीने का वक्त लगता। ओलंपिक और अपने आगे के करियर के लिए मैंने उंगली का एक हिस्सा कटवाने का निर्णय लिया।'' ऑस्ट्रेलियाई कोच कॉलिन बैच ने कहा कि यह प्रतिबद्धता का अविश्वसनीय प्रदर्शन था। उन्होंने ब्रॉडकास्टर से कहा, "यह ऐसा कुछ नहीं है जो एक कोच किसी खिलाड़ी के लिए तय कर सकता है।''

Advertisement

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड से चूका था ऑस्ट्रेलिया

टोक्यो ओलंपिक के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को बेल्जियम ने पेनल्टी शूटआउट में हराया था और कंगारुओं को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था। पेरिस ओलंपिक में वो 2016 ओलंपिक की चैंपियन अर्जेंटीना के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेंगे।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: हेड कोच गौतम गंभीर की टीम फाइनल! सपोर्ट स्टाफ में कौन-कौन? पूरी लिस्ट

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 21 July 2024 at 08:21 IST