अपडेटेड 23 July 2024 at 20:15 IST

पिता के पास नहीं थे जेवेलिन खरीदने के पैसे, बांस से बनाया भाला, ओलंपिक में अनु रानी ला पाएंगी सोना?

जेवेलिन थ्रो में भारत को नीरज चोपड़ा से स्वर्ण पदक की आशा है। लेकिन महिला कैटेगरी से इसी खेल से भारत को एक और मेडल की उम्मीद है और ये उम्मीद है अनु रानी से।

Follow : Google News Icon  
Annu Rani
Annu Rani | Image: AP

Paris Olympic: खेलों का महाकुंभ कहे जाने वाला ओलंपिक को शुरु होने में बस 4 दिन का ही समय बचा है। पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से शुरु हो जाएगा। ये इवेंट 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक यानी 16 दिनों तक खेला जाएगा।

खेलों के कुंभ पेरिस ओलंपिक में दस हजार से ज्यादा एथलीट भाग लेंगे। जिसमें भारत की ओर से 117 एथलीट हिस्सा लेंगे। जेवेलिन थ्रो यानी भाला फेंक में भारत को नीरज चोपड़ा से स्वर्ण पदक की आशा है। लेकिन महिला कैटेगरी से इसी खेल से भारत को एक और मेडल की उम्मीद है और ये उम्मीद है अनु रानी से।

एशियन गेम्स में जीत चुकी हैं गोल्ड 

एशियन गेम्स में अनु रानी ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था। अनु रानी का सफर मेरठ के एक गांव से शुरु हुआ। परिवार में इतनी गरीबी थी कि अनु के पास भाला खरीदने तक के पैसे नहीं थे। मेरठ के गांव से पेरिस तक का सफर अनु के लिए इतना भी आसान नहीं रहा होगा। कैसा रहा है अनु रानी का अब तक का जेवेलिन का सफर आइए जानते हैं।

कौन है अनु रानी ?

बता दें कि अनु रानी मेरठ की रहने वाली है। उन्होंने साल 2019 के नेशनल चैंपियनशिप में 62.34 मीटर भाला फेंक कर नया कीर्तिमान बनाया था। अनु ने चार बार अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा है। वे वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल तक भी पहुंची हैं। अनु एक किसान परिवार से आती है। उन्होंने अपने बचपन में काफई गरीबी का सामना किया है। बचपन से ही वह जेवेलिन थ्रो में अपना करियर बनाना चाहती थी। लेकिन उनके पिता इसके लिए राजी नहीं थे। हालांकि, अनु ने हार नहीं मानी और अपने पिता को मनाना जारी रखा।

Advertisement

अनु के पास भाला खरीदने के उतने पैसे भी नहीं थे। भाला खरीदने के लिए भले उनके पास पैसे नहीं थे पर उनका जजबा लोहे की तरह अटल था। इसके बाद उन्होंने एक बांस को ही भाले का आकार दिया और उससे प्रैक्टिस करना शुरु कर दिया। जिला स्तर से खेलते-खेलते वह अब वे इंटरनेशनल लेवल पर पहुंच गई हैं। पेरिस ओलंपिक में भारत को अनु रानी से गोल्ड मेडल की उम्मीद होगी। रुरुष कैटेगरी में भारत की ओर से जेवेलिन में नीरज चोपड़ा और महिला कैटेगरी में अनु रानी से गोल्ड की उम्मीद होगी।  

ये भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक में जिस जर्सी को पहनकर खेलने उतरेंगे भारतीय योद्धा, वो है बेहद खास, देखें PHOTOS | Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 23 July 2024 at 20:15 IST