अपडेटेड 10 August 2024 at 10:43 IST

'यकीन नहीं हो रहा कि...' पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने के बाद क्या बोले पहलवान अमन सहरावत?

पेरिस ओलंपिक में कुश्ती के मुकाबले में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाले अमन सहरावत ने अपनी जीत को लेकर बड़ी बात कही है।

Follow : Google News Icon  
Aman Sehrawat
Aman Sehrawat | Image: PTI

पेरिस ओलंपिक में भारत की झोली में एक और पदक आया। भारत ने छठा मेडल जीता है। पहलवान अमन सहरावत (Aman Sehrawat) ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) दिलाया है। अमन ने 57 किग्रा की फ्रीस्टाइल कुश्ती में ब्रॉन्ज (Bronze) जीता है।  भारत ने 2008 के बाद से हर ओलंपिक में कुश्ती में पदक जीता है और यह सिलसिला अमन ने जारी रखा । अब अपनी जीत को लेकर अमन ने बड़ी बात कही है।

अमन ने शुक्रवार को 57 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग के कांस्य पदक के मुकाबले में पुएर्तो रिको के डारियन तोइ क्रूज को अंकों के आधार पर 13 -5 से हरा दिया। 21साल के अमन पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले भारत के एकमात्र पुरूष पहलवान थे और उन्होंने निराश नहीं किया। अपनी जीत से खुश पहलवान ने आगे के लक्ष्य के बारे में बताया।

 मैं उस पल को शब्दों में बयां नहीं कर सकता-अमन

ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान अमन सेहरावत ने कहा, "बहुत अच्छा लग रहा है, मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने ओलंपिक पदक जीत लिया है। कांस्य पदक जीतकर बहुत खुशी हो रही है। मैं उस पल को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। अब अगला लक्ष्य 2026 एशियाई खेल और 2028 ओलंपिक है।

 कुश्ती में भारत के नाम ये रिकॉर्ड

बता दें कि भारत ने 2008 के बाद से हर ओलंपिक में कुश्ती में पदक जीता है और यह सिलसिला अमन ने जारी रखा । पिछले आंकड़ों की बात करें तो सुशील कुमार ने बीजिंग (2008 ) में कांस्य, योगेश्वर दत्त ने लंदन (2012) में , साक्षी मलिक ने रियो (2016) ने कांस्य , रवि दहिया और बजरंग पूनिया ने टोक्यो 2021 में रजत और कांस्य पदक अपने नाम किए थे।

Advertisement

मनु भाकर और पीआर श्रीजेश होंगे भारत के ध्वजवाहक 

भारत का पेरिस ओलंपिक में यह छठा पदक है। इससे पहले निशानेबाजी में मनु भाकर ( 10 मीटर एयर पिस्टल ), मनु भारत और सरबजोत सिंह ( 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड), स्वप्निल कुसाले ( 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस ) और भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीते जबकि स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने सिल्वर अपने नाम किया। अब रविवार, 11 अगस्त को पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी होने वाली है, जिसमें मनु भाकर और पीआर श्रीजेश भारत के ध्वजवाहक होंगे। भारतीय ओलंपिक संघ ने शुक्रवार को श्रीजेश को संयुक्त रूप से ध्वजवाहक बनाने का ऐलान किया। 

यह भी पढ़ें: ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतने वाले पहलवान अमन सहरावत को PM मोदी ने दी बधाई
 

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 10 August 2024 at 10:43 IST