अपडेटेड 6 July 2024 at 15:48 IST

ओलंपिक जाने वाले सभी खिलाड़ी पूरी तरह फिट, IOA के चीफ मेडिकल अफसर ने दी जानकारी

2024 पेरिस ओलंपिक में जाने वाले सभी भारतीय खिलाड़ी एकदम फिट हैं और खेलने के लिए तैयार हैं। ये जानकारी भारतीय ओलंपिक संघ के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने दी है।

Follow : Google News Icon  
Paris Olympics athletes
पेरिस ओलंपिक में जाने वाले भारतीय खिलाड़ी | Image: X/@narendramodi

Paris Olympics 2024: स्टार भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) समेत पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में भाग लेने वाले सभी भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं। मशहूर खेल चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने इसकी जानकारी दी है, जिन्हें भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) ने भारतीय ओलंपिक दल का मुख्य चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया है।

पारदीवाला ने शनिवार को एक बयान में कहा- 

ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी अभी पूरी तरह से फिट हैं। कुछ खिलाड़ियों को मामूली परेशानी हो सकती है। मैं किसी खिलाड़ी को लगी किसी विशेष चोट के बारे में चर्चा नहीं करने जा रहा हूं, लेकिन वो सभी टीम में इसलिए हैं, क्योंकि वो सक्षम हैं और प्रदर्शन करने के लिए पर्याप्त रूप से फिट हैं।

बता दें कि पारदीवाला कई शीर्ष खिलाड़ियों का उपचार कर चुके हैं, जिनमें क्रिकेटर ऋषभ पंत और टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट वेटलिफ्टर मीराबाई चानू भी शामिल हैं। आपको बता दें कि 2024 पेरिस ओलंपिक में अब बहुत कम दिन रह गए हैं। 26 जुलाई फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन होना है, जिसको लेकर भारतीय खिलाड़ियों की तैयारियां जोरों पर हैं। कुछ ही दिनों में भारतीय ओलंपिक दल पेरिस के लिए रवाना होगा। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल शुक्रवार को PM आवास में पेरिस ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों से बात की थी और उन्हें शुभकामनाएं दी थी। इस दौरान नीरज चोपड़ा ऑनलाइन जुड़े थे, क्योंकि वो जर्मनी थे। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत से फिर पिटेगा पाकिस्तान, ये दिग्गज छुड़ाएंगे छक्के; आज यहां होगी भिड़ंत

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 6 July 2024 at 15:48 IST