अपडेटेड 11 August 2024 at 11:23 IST
ये मर्द है, इसे खेलने किसने दिया… सुनती रही ताने, फिर गोल्ड जीतकर महिला मुक्केबाज ने ऐसे दिया जवाब
Imane Khelif: इमान खलीफ ने 2024 पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत लिया है। विनर बनने के बाद उन्होंने उन लोगों को जवाब दिया जो उन्हें मर्द बुला रहे थे।
- खेल समाचार
- 3 min read

Imane Khelif: अल्जीरियाई मुक्केबाज इमान खलीफ ने 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया है। ये मेडल उनके लिए और भी खास इसलिए हो जाता है क्योंकि इस बार खेलों के महाकुंभ में उनके जेंडर पर सवाल उठाए गए और लोगों ने उन्हें डिस्क्वालिफाई करने की भी मांग की। इन सबसे ऊपर उठकर इमान ने ना केवल अपना बेस्ट दिया, बल्कि सभी खिलाड़ियों को हराते हुए गोल्ड मेडल भी जीत लिया है।
24 वर्षीय इमान खलीफ सबसे पहले सुर्खियों में तब आईं जब उनका मुकाबला इटली की एंजेला कैरिनी से हुआ जिन्होंने रिंग में उतरने के कुछ सेकंड बाद ही गेम छोड़ दिया था। तब सोशल मीडिया पर इमान के खिलाफ लोग पोस्ट करने लगे और उन्हें ‘मर्द’ बताते हुए उन्हें ओलंपिक से निकालने की मांग की जाने लगी। अब गोल्ड जीतने के बाद इमान ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
अपने जेंडर पर मचे बवाल पर बोलीं इमान खलीफ
इमान खलीफ ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 66 किलोग्राम वर्ग में खेला था और चीन की यांग लियू को 5:0 स्कोर से हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया। तब जीतने के बाद उन्होंने कहा कि सभी ओलंपिक में एथलीट के रूप में परफॉर्म करने पहुंचे हैं और उन्हें उम्मीद है कि भविष्य के ओलंपिक में इस तरह का कोई हमला नहीं होगा।
इमान ने कहा कि वो इस कंपटीशन में भाग लेने के लिए पूरी तरह से योग्य हैं और वो बाकी महिलाओं की तरह ही एक महिला हैं। वो महिला के रूप में पैदा हुईं और एक महिला के रूप में ही जिंदगी जीती हैं। इमान ने कहा कि सफलता के दुश्मन होते हैं, और वे लोग उनकी सफलता को पचा नहीं पा रहे हैं।
Advertisement
आपको बता दें कि इमान खलीफ बायोलॉजिकली महिला हैं लेकिन उनके हार्मोन लेवल ज्यादा हैं जिसकी वजह से वो एवरेज महिला के मुकाबले देखने में थोड़ी ज्यादा हट्टी-कट्टी लगती हैं।
“आठ सालों से सपना देख रही थी…”
इसके अलावा, इमान खलीफ ने 2024 पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद एपी से भी बात की थी जहां उन्होंने कहा कि उनकी आठ साल की मेहनत रंग लाई और इसके लिए वो अल्जीरिया के सभी लोगों को धन्यवाद देती हैं।
Advertisement
उनके मुताबिक, “आठ साल से यह मेरा सपना रहा है और अब मैं ओलंपिक चैंपियन और गोल्ड मेडलिस्ट हूं। मैं पेरिस, दुनियाभर और अल्जीरिया में सभी अल्जीरियाई लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं। अल्जीरिया के सभी लोगों और मेरे बेस पर सभी को थैंक्यू कहना चाहती हूं। मैं पूरी टीम, अपने कोच को थैंक्यू कहती हूं। अल्जीरिया आज बहुत खुश है।”
(image credit- @imane_khelif_10/instagram)
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 11 August 2024 at 11:23 IST