अपडेटेड 9 August 2024 at 18:29 IST

Olympic: T20 वर्ल्ड कप के बाद बुमराह... अब हॉकी कैप्टन हरमनप्रीत ने क्यूट बेटी के साथ साझा किया मेडल

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के जीतने के बाद बुमराह ने अपना मेडल बेटे अंगद को पहना दिया था अब कुछ ऐसा ही इंडियन हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेश किया।

Follow : Google News Icon  
Jasprit Bumrah Family and harmanpreet Singh Family
Jasprit Bumrah Family and harmanpreet Singh Family | Image: instagram

Harmanpreet Singh with his daughter: ओलंपिक गेम्स में लगातार दो बार भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाली भारतीय हॉकी टीम इस वक्त जश्न के माहौल में डूबी हुई है। टोक्यो ओलंपिक में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था इसके बाद पेरिस ओलंपिक 2024 में भी भारत ने स्पेन को हराकर देश के नाम ब्रॉन्ज मेडल जीता।

टी20 वर्ल्ड कप में जब टीम इंडिया ने खिताब जीता था तो टीम के सबसे दमदार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने खिताबी मेडल को बेटे अंगद के गले में डाल दिया था। अब कुछ ऐसा ही नजारा हॉकी टीम इंडिया के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेश किया जब उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद बेटी को गोद में उठाया और उनके हाथ में मेडल सौंप दिया।

हरमनप्रीत सिंह की बेटी के साथ तस्वीरें वायरल 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में आप देख सकते हैं कि भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने अपनी बेटी को गोद में उठाकर खूब दुलार किया। इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी को गोद में लेकर पत्नी अमनदीप कौर के साथ तस्वीरें खिंचवाई। अब सरपंच साहब और उनकी बिटिया की प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं। 


Advertisement

हरमनप्रीत और श्रीजेश का याराना 

पेरिस ओलंपिक भारतीय हॉकी टीम की ‘दीवार’ कहे जाने वाले पीआर श्रीजेश का आखिरी इंटरनेशनल टूर्नामेंट था। जीत के बाद हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने श्रीजेश को अपने कंधों पर बैठा लिया। शाम को जब टीम को मेडल सेरेमनी में ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया तो हरमनप्रीत सिंह और श्रीजेश का याराना एक बार फिर देखने को मिला। कप्तान और श्रीजेश ने आपस में मेडल को अदला-बदला और उसके बाद एक दूसरे को गले से लगा लिया। हरमनप्रीत सिंह ने ये जीत भारत के लोगों और श्रीजेश को समर्पित की।

भारत ने स्पेन को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता 

आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में जर्मनी ने भारत को हरा दिया था। जिसके बाद से भारतीय हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल के लिए गुरुवार, 8 अगस्त को स्पेन की टीम से भिड़ी। स्पेन के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने दो गोल दागे और ये वहीं दो गोल थे जिन्होंने इंडियन हॉकी टीम को दोबारा से ब्रॉन्ज मेडल दिलवाया। भारत ने स्पेन को 2-1 से हराया। जीत के बाद से पूरी हॉकी टीम भावुक दिखी। सभी खिलाड़ियों की आंखों में खुशी के आंसू थे इन भावुक क्षणों में वे एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दे रहे थे। 

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 9 August 2024 at 18:29 IST