अपडेटेड 26 July 2024 at 14:25 IST
पेरिस ओलंपिक में पहले दिन टेनिस कोर्ट पर उतरेंगे 3 धुरंधर, अल्कराज का मैच किससे होगा?
नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और कार्लोस अल्काराज़ तीनों ही ओलंपिक खेलों की टेनिस प्रतियोगिता के पहले दिन शनिवार को यहां रोलां गैरा में कोर्ट पर उतरेंगे।
- खेल समाचार
- 2 min read

नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और कार्लोस अल्काराज़ तीनों ही ओलंपिक खेलों की टेनिस प्रतियोगिता के पहले दिन शनिवार को यहां रोलां गैरा में कोर्ट पर उतरेंगे। सर्बिया के जोकोविच पहले दिन पुरुष एकल में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे जबकि नडाल युगल में और अल्काराज़ दोनों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। नडाल और अल्काराज़ स्पेन की पुरुष युगल टीम में शामिल हैं और उन्होंने यहां जोड़ी बनाई है। उनका पहला मुकाबला अर्जेंटीना के मैक्सिमो गोंजालेज और एंड्रेस मोल्टेनी से होगा।
नडाल एकल में अपना पहला मैच रविवार को हंगरी के मार्टन फुकसोविक्स के खिलाफ खेलेंगे। अगर वह यह मैच जीत जाते हैं और जोकोविच शनिवार को मैथ्यू एबडेन को हरा देते हैं तो फिर यह दोनों दिग्गज खिलाड़ी दूसरे दौर में एक दूसरे के आमने सामने होंगे। नडाल ने 2008 में एकल और 2016 में युगल में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता था लेकिन जोकोविच अभी तक ओलंपिक चैंपियन नहीं बन पाए हैं।
अपने करियर में रिकॉर्ड 24 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले और बीजिंग ओलंपिक 2008 के कांस्य पदक विजेता जोकोविच ने कहा,‘‘ओलंपिक से बहुत सारी उम्मीदें हैं तथा मैं इसे नहीं बदल सकता और मैं इसे बदलना भी नहीं चाहता हूं। इनसे मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और सर्वश्रेष्ठ परिणाम हासिल करने के लिए प्रेरणा मिलती है।’’
Advertisement
इसे भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: नाव से आएंगे खिलाड़ी... नदी में ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी, कब और कहां देखें?
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 26 July 2024 at 14:25 IST