अपडेटेड 17 April 2024 at 23:05 IST
Paris Olympic: पलक और सुरभि ओलंपिक ट्रायल्स के लिए 10 मी एयर पिस्टल निशानेबाजों की सूची में
रियो डि जिनेरियो में पेरिस कोटा जीतने वाली युवा निशानेबाज पलक गुलिया को ओलंपिक ट्रायल्स के लिए पांच महिला 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजों में शामिल किया गया।
- खेल समाचार
- 2 min read

Paris Olympic: रियो डि जिनेरियो में पेरिस कोटा जीतने वाली युवा निशानेबाज पलक गुलिया को गुरुवार से यहां कर्णी सिंह रेंज में शुरू होने वाले ओलंपिक ट्रायल्स के लिए पांच महिला 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजों में शामिल किया गया।
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने पेरिस ओलंपिक के लिए टीम का चयन करने के लिए मार्च में पिस्टल और राइफल ट्रायल्स के लिए निशानेबाजों की सूची की घोषणा की थी लेकिन महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में नाम की घोषणा नहीं की थी क्योंकि रियो में अंतिम ओलंपिक क्वालिफिकेशन चैम्पियनशिप अप्रैल के मध्य में होनी थी।
पलक ने रियो में कांस्य पदक के साथ देश के लिए 20वां ओलंपिक कोटा हासिल किया था। वह एशियाई खेलों की पदक विजेता इशा सिंह, ओलंपियन मनु भाकर, 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में 2023 विश्व चैम्पियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता रिद्म सांगवान और सुरभि राव के साथ यहां और भोपाल में होने वाले चार ट्रायल्स की सीरीज में पेरिस स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।
इन चार ट्रायल्स (नयी दिल्ली में 18-27 अप्रैल और भोपाल में 10-19 मई) में से सर्वश्रेष्ठ तीन स्कोर से तय होगा कि कौन पेरिस का टिकट कटायेगा। एनआरएआई ने एक बयान में बुधवार को कहा कि ओलंपिक चयन नीति मानदंडों के आधार पर पिस्टल और राइफल स्पर्धाओं में पांच योग्य निशानेबाज ट्रायल में प्रतिस्पर्धा करेंगे। पुरुषों की 25 मी रैपिड फायर और महिलाओं की 25 मी पिस्टल (20 और 22 अप्रैल को फाइनल) का ट्रायल पहले होगा। इसके बाद क्रमशः 24 और 26 अप्रैल को पुरुषों और महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा होगी 10 मीटर एयर राइफल और एयर पिस्टल में पुरुष और महिला फाइनल क्रमशः 25 और 27 अप्रैल को होंगे।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 17 April 2024 at 23:05 IST