sb.scorecardresearch

Published 23:07 IST, September 2nd 2024

Paralympics 2024: पैरों से धनुष चलाकर शीतल देवी ने किया कमाल, राकेश के साथ जीता ब्रॉन्ज मेडल

भारत की शीतल देवी और राकेश कुमार ने पेरिस पैरालम्पिक 2024 मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन तीरंदाजी में इटली को 156-155 से हराकर कांस्य पदक जीता ।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Sheetal Devi and Rakesh Kumar win bronze
Sheetal Devi and Rakesh Kumar win bronze | Image: screengrab

BIG BREAKING: शीतल देवी और राकेश कुमार की पैरा तीरंदाजी जोड़ी ने मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन कांस्य पदक मुकाबले में इटली की एलोनोरा सारती और मातेओ बोनासिना की जोड़ी को 156-155 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। 

भारत का पेरिस पैरालंपिक में यह 13वां पदक है। भारत अब तक इन खेलों में दो स्वर्ण, पांच रजत और छह कांस्य पदक जीत चुका है। शीतल और राकेश की जोड़ी सेमीफाइनल में शूटऑफ में ईरान की फातिमा हेमाती और हादी नोरी की जोड़ी से हार गई थी।

तीन साल पहले तीरंदाजी में आया था पदक

भारत के लिए पैरालंपिक में तीरंदाजी का पदक सिर्फ हरविंदर सिंह ने तीन साल पहले टोक्यो में जीता था। हरविंदर भी कांस्य जीते थे। भारतीय जोड़ी फाइनल में जगह बनाने के करीब पहुंच गई थी लेकिन ईरानी टीम की शानदार वापसी और एक जज द्वारा स्कोर के रिविजन के बाद उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था। स्कोर 152-152 से बराबर होने के बाद मुकाबला शूटऑफ में गया।  

ऐसा लग रहा था कि भारतीय जोड़ी ने जीत दर्ज कर ली है जब ईरानी टीम ने चौथे तीर पर नौ स्कोर किया तब जज ने समीक्षा के बाद उसे 10 करार दिया। इससे मुकाबला शूटऑफ तक गया। शूटऑफ में दोनों टीमों ने परफेक्ट स्कोर किया लेकिन फातिमा का तीर बीचोंबीच लगा जिससे ईरानी टीम ने फाइनल में जगह बनाई। 

ये भी पढ़ें- Paris Paralympics: शीतल देवी और राकेश कुमार की जोड़ी सेमीफाइनल में | Republic Bharat

Updated 23:18 IST, September 2nd 2024