Published 14:46 IST, August 29th 2024
Paralympics 2024: ढलते सूरज की मद्धम रोशनी में रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ पेरिस पैरालंपिक का आगाज
ऐतिहासिक चौक के आसपास बनाई दीर्घाओं से करीब 50000 लोगों ने उद्घाटन समारोह देखा। आठ सितंबर तक चलने वाले इन खेलों में 22 विधाओं में 4000 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे
ओलंपिक की मेजबानी के चंद हफ्ते बाद ही पेरिस में करीब चार घंटे तक शहर के बीचोंबीच चले उद्घाटन समारोह के साथ ही खेलों में जीवट और जिजीविषा की बानगी पेश करते पैरालम्पिक का आगाज हुआ ।
ढलते सूरज की मद्धम रोशनी में हजारों खिलाड़ियों ने चैम्प्स एलिसीस एवेन्यू से प्लेस डे ला कोंकोर्ड तक चली देशों की परेड में हिस्सा लिया जहां फ्रांस के राष्ट्रपति एमैन्युअल मैकरोन ने पैरालम्पिक खेलों की आधिकारिक शुरूआत की घोषणा की ।
ऐतिहासिक चौक के आसपास बनाई दीर्घाओं से करीब 50000 लोगों ने उद्घाटन समारोह देखा । आठ सितंबर तक चलने वाले इन खेलों में 22 विधाओं में 4000 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे जिनमें दिव्यांग, दृष्टिबाधित या बौद्धिक रूप से अक्षम खिलाड़ी शामिल हैं । आयोजकों ने कहा कि खेलों के 28 लाख टिकटों में से 20 लाख से अधिक बिक चुके हैं ।
ओलंपिक की ही तरह पैरालम्पिक का उद्घाटन समारोह भी स्टेडियम में आयोजित नहीं किया गया । सिर के ऊपर से गुजरते लड़ाकू विमानों से फ्रांसीसी ध्वज के तीन रंगों लाल, सफेद और नीले रंग का गुबार निकल रहा था । इसके बाद वर्णमाला के क्रमानुसार देशों की परेड हुई ।
ब्राजील के दल में 250 से अधिक सदस्य थे तो म्यामांर के दल में सिर्फ तीन खिलाड़ी थे । यूक्रेन के दल का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया गया और कुछ दर्शक अभिवादन में खड़े भी हो गए । फ्रांस का दल सबसे आखिर में आया तब दर्शक दीर्घा से मशहूर फ्रांसीसी गीत सुनाई दे रहे थे ।
पूरे समारोह के दौरान गायकों, नर्तकों और संगीतकारों ने मंच पर प्रस्तुति जारी रखी । इनमें सक्षम और दिव्यांग दोनों कलाकार थे । अंतरराष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति के अध्यक्ष एंडूयू पारसोंस ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पेरिस पैरालम्पिक से खेलों के मैदान से इतर भी ‘समावेशिता क्रांति’ का सूत्रपात होगा ।
समारोह के समापन के साथ ही पैरालम्पिक खेलों की मशाल पूर्व ओलंपिक व्हीलचेयर टेनिस स्वर्ण पदक विजेता माइकल जेरेमियाज लेकर आये । फ्रांस के पांच पैरालम्पियन ने ओलंपिक कुंड में अग्नि प्रज्जवलित की ।
इसे भी पढ़ें: भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान के दिल में छेद, हुई सर्जरी, हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट
Updated 14:46 IST, August 29th 2024