Published 10:23 IST, September 9th 2024
गोल्ड जीतकर हुआ डिसक्वालीफाई तो रोने लगा ईरानी खिलाड़ी, फिर नवदीप ने जो किया हर भारतीय को होगा गर्व
Navdeep Singh Paralympics 2024: पुरुषों के भाला F41 फाइनल में ईरानी खिलाड़ी के अयोग्य होने के बाद भारत के नवदीप सिंह का सिल्वर मेडल गोल्ड में बदल गया।
Navdeep Singh Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 का रंगारंग समारोह के साथ समापन हो गया। 28 अगस्त से लेकर 8 सितंबर तक चले मेगा इवेंट में भारतीय एथलीटों ने कमाल का प्रदर्शन किया और भारत की झोली में रिकॉर्डतोड़ 29 मेडल आए। मेंस जैवलिन F41 फाइनल में नवदीप सिंह ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा। ये इवेंट काफी विवादित रहा क्योंकि परिणाम के हिसाब से देखें तो ईरान के खिलाड़ी सादेघ बेत सयाह पहले स्थान पर थें, लेकिन उन्हें पैरालंपिक कमिटी ने डिसक्वालीफाई कर दिया।
ईरानी खिलाड़ी के अयोग्य होने के बाद भारत के नवदीप सिंह का सिल्वर मेडल गोल्ड में बदल गया। स्वर्ण पदक जीतने और पोडियम पर खड़े होने के बाद नवदीप सिंह खुश थे लेकिन नीचे जब उनकी नजर रोते हुए ईरानी खिलाड़ी पर पड़ी तो वो भी भावुक हो गए।
नवदीप सिंह ने जीता दिल
भारतीय पैरा जैवलिन एथलीट नवदीप सिंह इस बात से अनजान थे कि सादेघ बेत सयाह को किस कारण डिसक्वालीफाई किया गया है। पैरालंपिक कमिटी के फैसले से ईरानी खिलाड़ी टूट गए और झंडा पकड़कर रोने लगे। नवदीप सिंह से रहा नहीं गया और उन्होंने बड़ा दिल दिखाते हुए पोडियम से नीचे उतरकर उन्हें गले से लगा लिया।
नवदीप सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा, ''जब ईरानी खिलाड़ी को लाल कार्ड दिखाया गया तो मुझे बहुत आश्चर्य हुआ। वो रोने लगे। उनकी आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रही थी, वह रो रहा था और रो रहा था। मैं भी इतना इमोशनल हो गया कि उनके पास गया और गले लगा लिया. मैंने उसे सांत्वना दी. तब तक, मुझे नहीं पता था कि वास्तव में क्या हुआ था और इस बड़े फैसले के पीछे का कारण क्या था।
नवदीप सिंह ने आगे कहा कि जब मुझे स्वर्ण पदक दिया गया तो मैं बहुत खुश हुआ। टोक्यो अब अतीत में है, पेरिस वर्तमान है। मुझे सचमुच ख़ुशी है कि मैं अपने देश को गौरवान्वित कर सका। मैं वास्तव में खुश हूं कि मैं भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक जोड़ सका। लोग हमेशा सोना याद रखते हैं।
ईरानी खिलाड़ी क्यों हुआ डिसक्वालीफाई?
पेरिस पैरालिंपिक में पुरुषों के भाला F41 फाइनल का समापन विवादास्पद तरीके से हुआ। ईरानी जैवलिन एथलीट थ्रो के बाद बार-बार एक विवादास्पद ध्वज दिखा रहे थे। उन्हें कोड ऑफ कंडक्ट का दोषी पाया गया और पैरालंपिक कमिटी ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया। भारतीय पैरा जैवलिन एथलीट नवदीप सिंह को इसका फायदा हुआ और उनका मेडल सिल्वर से बदलकर गोल्ड कर दिया गया। वहीं ब्रॉन्ज जीतने वाले चीन के पेंगजियांग को अब सिल्वर और चौथे स्थान पर रहने वाले इराक के नुखाइलावी वाइल्डन को कांस्य पदक दिया गया।
इसे भी पढ़ें: VIDEO: ऋषभ पंत ने कुलदीप को दी खुली चुनौती, '3 ओवर में OUT करूंगा', फिर जो हुआ विश्वास नहीं होगा
Updated 10:23 IST, September 9th 2024