sb.scorecardresearch

Published 23:20 IST, September 6th 2024

Paris Paralympics 2024: समापन समारोह में हरविंदर और प्रीति भारत के ध्वजवाहक

2024 पेरिस पैरालंपिक अब समाप्ति की ओर है। 8 सितंबर को पैरालंपिक खेलों की क्लोजिंग सेरेमनी होगी, जिसमें हरविंदर सिंह और प्रीति पाल भारत के ध्वजवाहक होंगे।

Follow: Google News Icon
  • share
harvinder and preeti flag bearers for india at paralympic closing ceremony
पैरालंपिक समापन समारोह में हरविंदर और प्रीति होंगे भारत के ध्वजवाहक | Image: X

Paris Paralympics 2024: गोल्ड मेडलिस्ट तीरंदाज हरविंदर सिंह और पैरालम्पिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला फर्राटा धाविका प्रीति पाल पेरिस खेलों के समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे ।

तैतीस वर्ष के हरविंदर पैरालम्पिक में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय तीरंदाज हैं । उन्होंने तोक्यो में 2021 में कांस्य पदक जीता था ।

उन्होंने कहा ,‘‘ भारत के लिये स्वर्ण पदक जीतना सपना सच होने जैसा है । अब समापन समारोह में भारत का ध्वजवाहक होना तो सबसे बड़ा सम्मान है । यह जीत उन सभी के लिये है जिन्हें मुझ पर भरोसा था । उम्मीद है कि मैं कइयों को अपने सपने पूरे करने की प्रेरणा दे सकूंगा ।’’

महिलाओं की टी35 100 और 200 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली 23 वर्ष की प्रीति ने कहा ,‘‘ भारत का ध्वजवाहक होना गर्व की बात है । यह सिर्फ मेरे लिये नहीं बल्कि विषमताओं से निकलकर देश को गौरवान्वित करने वाले हर पैरा एथलीट के लिये है । ’’

भारतीय दल के अभियान प्रमुख सत्य प्रकाश सांगवान ने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन से भावी पीढी को प्रेरणा मिलेगी ।

भारत अभी तक छह स्वर्ण, नौ रजत समेत 26 पदक जीत चुका है जो पैरालम्पिक में उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है ।

ये भी पढ़ें- 10 रन, 10 विकेट और 5 गेंदों में मैच खत्म... बना T20I का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, देख पकड़ लेंगे सिर

Updated 23:20 IST, September 6th 2024