अपडेटेड 12 March 2024 at 22:20 IST
पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति जरदारी का बड़ा ऐलान, देश की कंगाली को देखते हुए वेतन लेने से किया इंकार
पाकिस्तान के नवनिर्वाचित राष्टपति आसिफ अली जरदारी ने देश की कंगाली का हवाला देते हुए वेतन लेने से मना कर दिया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Pakistan's new President Zardari announced not to take salary citing the country's economic Crisis: पाकिस्तान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने मंगलवार को घोषणा की कि वो आर्थिक संकट से जूझ रहे देश की चुनौतीपूर्ण हालात में मदद करने के लिए अपने कार्यकाल के दौरान कोई वेतन नहीं लेंगे।
10 फरवरी, रविवार को पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले 68 वर्षीय जरदारी की पार्टी पीपीपी ने ‘एक्स’ पर लिखा कि राष्ट्रपति ने विवेकपूर्ण वित्तीय प्रबंधन को प्रोत्साहित करने और राष्ट्रीय राजस्व पर बोझ नहीं डालने का फैसला किया है।
राष्ट्रपति सचिवालय प्रेस विंग ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा-
राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय राजस्व पर बोझ नं डालने की जरूरत को समझकर वेतन नहीं लेने का फैसला किया है।
पाकिस्तान में राष्ट्रपति का कितना वेतन?
Advertisement
पूर्व राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को हर महीने 8,46,550 रुपए वेतन मिलता था, जो 2018 में संसद ने तय किया था। जरदारी पाकिस्तान के सबसे अमीर नेताओं में से एक हैं। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष जरदारी ने रविवार को इस्लामाबाद के ऐवान-ए-सदर में आयोजित समारोह में दूसरी बार देश के राष्ट्रपति के तौर शपथ ली थी। इसके अलावा जरदारी के पदचिन्हों पर चलते हुए, गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने भी देश के सामने आर्थिक चुनौतियों का हवाला देते हुए वेतन नहीं लेने का फैसला किया है। नकवी ने ‘एक्स’ पर लिखा कि वह चुनौतीपूर्ण समय में 'हर संभव तरीके से' देश की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 12 March 2024 at 22:20 IST