sb.scorecardresearch

अपडेटेड 16:51 IST, November 19th 2023

मैदान पर कोहली-राहुल, स्टैंड पर अनुष्का-आथिया की जोड़ी ने लूटी महफिल; देखें Photo

Australia के खिलाफ 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान जब कोहली और राहुल एक साथ खेल रहे थे तो उनकी पत्नियां अनुष्का शर्मा और आथिया शेट्टी एक साथ बैठकर मैच देख रही थीं।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
विराट कोहली-केएल राहुल और अनुष्का शर्मा और आथिया शेट्टी- (PC- AP/X@wrogn_edits)
विराट कोहली-केएल राहुल और अनुष्का शर्मा और आथिया शेट्टी- (PC- AP/X@wrogn_edits) | Image: self

Anushka Sharma With Athiya Shetty: 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल (World Cup 2023 Final) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को शुरुआती झटके लगे हैं। सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल (Shubman Gill) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा टीम इंडिया (Team India) ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का विकेट भी जल्दी गंवा दिया। ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) की जोड़ी ने अहमदाबाद के क्राउड को उम्मीद दी। 

खबर में आगे पढ़ें...

  • स्टैंड में एक साथ दिखीं अनुष्का-आथिया 
  • कोहली-राहुल की पत्नियों ने फाइनल में लूटी महफिल
  • सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही तस्वीरें

मैदान के अंदर जहां कोहली-राहुल की जोड़ी ने फैंस का जोश बढ़ाया तो वहीं स्टेडियम में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने महफिल लूटी। भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जा रहा है।

ये भी पढ़ें- विश्वकप फाइनल के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक, फिलिस्‍तीन का झंडा लेकर मैदान में घुसा युवक; हक्के-बक्के रह गए कोहली

स्टेडियम में लाख की संख्या में फैंस की मौजूदगी है, वहीं कई बड़ी हस्तियां भी यहां पहुंची हुईं हैं। इनमें मंत्री, नेता और बॉलीवुड सितारे शामिल हैं। क्रिकेटर्स के पारिवारिक सदस्य भी स्टेडियम पहुंचे हुए हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और केएल राहुल की पत्नी आथिया शेट्टी भी मैच देखने पहुंची हुईं हैं। 

अनुष्का-आथिया साथ बैठीं दिखीं

जल्दी विकेट गिरने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी को संभाला। दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। दोनों के बीच हुई इस साझेदारी ने फैंस में जोश भरा। वहीं अनुष्का और आथिया ने स्टैंड्स में बैठकर महफिल लूटी।  

बता दें कि स्टेडियम में कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी, रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा, सूर्यकुमार यादव और रविचंद्रन अश्विन की पत्नी भी मौजूद है। इसके अलावा रणवीर सिंह समेत कई बॉलीवुड सितारे भी फाइनल देखने पहुंचे हुए हैं।

ये भी पढ़ें- सड़कें सूनीं, बाजारों में सन्नाटा, पूरा देश देख रहा World Cup फाइनल; टूटे व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड

पब्लिश्ड 16:51 IST, November 19th 2023