अपडेटेड 20 November 2023 at 12:47 IST

‘मुश्किलों में परिवार का साथ नहीं छोड़ते’- टीम इंडिया की हार के बाद भावुक हुईं Virat Kohli की बहन

Virat Kohli Sister on World Cup Final: विराट कोहली की बड़ी बहन भावना कोहली ढींगरा ने अपने भाई को मोटिवेट करते हुए पोस्ट किया है। 

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli Sister on World Cup Final

image- @bhawna_kohli_dhingra, @mufaddal_vohra
Virat Kohli Sister on World Cup Final image- @bhawna_kohli_dhingra, @mufaddal_vohra | Image: self

Virat Kohli Sister on World Cup Final: पूरा भारत इस समय वर्ल्ड कप फाइनल की हार के बाद गमगीन है। सोशल मीडिया पर कप्तान रोहित शर्मा के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें वह फूट-फूटकर रो रहे हैं। वहीं, विराट कोहली भी वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूटने पर बेहद मायूस नजर आए। अब उनकी बड़ी बहन भावना कोहली ढींगरा (Bhawna Kohli Dhingra) ने अपने भाई को मोटिवेट करते हुए पोस्ट किया है। 

खबर में आगे पढ़ें-

  • भारत की हार पर भावुक हुईं विराट कोहली की बहन
  • ‘मुश्किलों में परिवार का साथ नहीं छोड़ते’- भावना कोहली
  • विराट कोहली बने 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट'

भारत की हार पर भावुक हुईं विराट कोहली की बहन

विराट कोहली ने रविवार को खिताबी मुकाबले में अर्धशतक जड़ा लेकिन उनकी पारी भी टीम को जीत नहीं दिला पाई। मैच हारने के बाद वह काफी उदास हो गए थे और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा उन्हें चीयर करती नजर आई थीं। अब उनकी बड़ी बहन ने भी अपने लाडले भाई की हौसला अफजाई की है।

भावना ने सोशल मीडिया के जरिए अपने भाई के परफॉर्मेंस पर गर्व जताते हुए लिखा कि वह इससे ज्यादा और कुछ नहीं मांग सकती थीं।

Advertisement

‘मुश्किलों में परिवार का साथ नहीं छोड़ते’- भावना कोहली

भावना ने एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने फैंस से टीम इंडिया को सपोर्ट करने की अपील की। उन्होंने लिखा- “मुझे पता है कि हम सभी लोग अलग नतीजे की उम्मीद कर रहे थे लेकिन टीम इंडिया हम आपके साथ हैं क्योंकि जब आपका परिवार गिरता है तो आप उनका साथ नहीं छोड़ते। बल्कि यही वो समय होता है जब आप उनका समर्थन करते हैं”।

विराट कोहली बने 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट'

पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' के खिताब से नवाजा गया है। कोहली ने 2023 वर्ल्ड कप में 765 रन बनाए जो एक वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे ज्यादा हैं। वह ऐसे तीसरे भारतीय बन गए हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट खिताब जीता है। इससे पहले क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह को ये अवॉर्ड मिल चुका है। 

Advertisement

(image- @bhawna_kohli_dhingra/instagram)

ये भी पढ़ेंः वर्ल्ड कप में हार से टूटे कोहली को पत्नी अनुष्का ने संभाला, गले लगाकर हौसला बढ़ाती दिखीं एक्ट्रेस

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 20 November 2023 at 12:39 IST