अपडेटेड 15 November 2023 at 16:19 IST
IND vs NZ: बिना आउट हुए पवेलियन लौटे शुभमन गिल, क्या दोबारा बैटिंग करने आएंगे? जानें ICC के नियम
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शुभमन गिल आक्रामक अंदाज में खेल रहे थे। फैंस को उम्मीद थी कि वो आज अपने वर्ल्ड कप करियर का पहला शतक जड़ेंगे।
- खेल समाचार
- 2 min read

Shubman Gill Retired: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे शुभमन गिल शानदार अंदाज में खेल रहे थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज जब 79 रन बनाकर खेल रहे थे तब अचानक उनके मांसपेशियों में खिंचाव आया। दर्द इतना था कि उन्हें रिटायर्ड होना पड़ा। अब सोशल मीडिया पर फैंस ये सवाल पूछ रहे हैं कि क्या गिल अब मैच में दोबारा बैटिंग करने उतरेंगे या नहीं।
खबर से जुड़ी 3 अहम बातें
- 79 रन बनाकर रिटायर्ड हुए शुभमन गिल
- रोहित शर्मा ने शुभमन को ड्रेसिंग रूम में बुलाया
- शुभमन के बाद कोहली ने जड़ा अर्धशतक
79 रन बनाकर रिटायर्ड हुए शुभमन गिल
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शुभमन गिल आक्रामक अंदाज में खेल रहे थे। फैंस को उम्मीद थी कि वो आज अपने वर्ल्ड कप करियर का पहला शतक जड़ेंगे। लेकिन, 79 के स्कोर पर उनको खिंचाव आया और उन्हें रिटायर्ड होना पड़ा। बता दें कि शुभमन ड्रेसिंग रूम जरूर लौटे हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि वो दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं आएंगे। अगर कोई खिलाड़ी आउट होता है और वो बैटिंग के लिए फिट हो जाते हैं तो वो बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। हालांकि, अब उन्हें किसी के आउट होने का इंतजार करना पड़ेगा।
शुभमन के बाद कोहली ने जड़ा अर्धशतक
शुभमन गिल के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी अर्धशतक जड़ा। करोड़ों भारतीय फैंस को उम्मीद है कि किंग कोहली आज शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर के महा रिकॉर्ड को तोड़ेंगे।
भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
Advertisement
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (डब्ल्यू), मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
इसे भी पढ़ें: IND Vs NZ: यूं ही नहीं छक्कों के बादशाह कहे जाते हैं रोहित शर्मा, ये रिकॉर्ड देख हर भारतीय को होगा नाज
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 15 November 2023 at 16:19 IST