अपडेटेड 11 August 2021 at 15:21 IST

पांव की चोट के कारण राफेल नडाल टोरंटो टूर्नामेंट से बाहर

 राफेल नडाल बायें पांव की चोट के कारण नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गये हैं ।

Image: NBOTORONTO/ Twitter
Image: NBOTORONTO/ Twitter | Image: self

 राफेल नडाल बायें पांव की चोट के कारण नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गये हैं जिससे उनकी यूएस ओपन की तैयारियों को झटका लगा है। बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नडाल के स्थान पर फेलिसियानो लोपेज को इस हार्डकोर्ट टूर्नामेंट के ड्रा में शामिल किया गया है। लोपेज क्वालीफाईंग में हार गये थे।

कनाडा के इस टूर्नामेंट में पांच बार के चैंपियन नडाल ने कहा, ‘‘मेरे लिये सबसे महत्वपूर्ण यह है कि मैं टेनिस खेलने का पूरा आनंद लूं। आज इस दर्द के साथ मैं उसका आनंद नहीं उठा सकता। ’’ स्पेन का यह 35 वर्षीय खिलाड़ी पिछले सप्ताह वाशिंगटन में हार्डकोर्ट टूर्नामेंट में खेला था। उन्होंने पहले मैच में जैक सॉक को हराया लेकिन दूसरे मैच में लॉयड हैरिस से हार गये थे। ये दोनों मैच तीन सेट तक चले थे। नडाल वहां भी पांव के दर्द से परेशान थे।

फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच से हारने के बाद यह उनका लगभग दो महीने में पहला टूर्नामेंट था। नडाल चोट के कारण विंबलडन और तोक्यो ओलंपिक में नहीं खेल पाये थे।

Published By : Press Trust of India (भाषा)

पब्लिश्ड 11 August 2021 at 15:20 IST