अपडेटेड 22 August 2023 at 20:09 IST

वर्ल्ड शतरंज चैंपियनशिप फाइनल में भारत के आर प्रागनानंदा, महज 18 की उम्र में दिग्गज खिलाड़ी कार्लसन को देंगे टक्कर

रमेशबाबू प्रागनानंदा ने शतरंज वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में फैबियानो कारूआना को 3.5-2.5 से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में एंट्री मार ली है।

Follow : Google News Icon  
R Praggnanandhaa

(Image: FIDE_chess/X)
R Praggnanandhaa (Image: FIDE_chess/X) | Image: self

रमेशबाबू प्रागनानंदा ने शतरंज वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में फैबियानो कारूआना को 3.5-2.5 से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में एंट्री मार ली है। 18 साल चेस चैंपियन ने दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। अगले पड़ाव में प्रगनानंद दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन से भिड़ेंगे।

खबर में आगे पढ़ें:

  • महज 18 की उम्र में प्रागनानंदा ने लिख दी इतिहास
  • चेस वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचे प्रागनानंदा
  • विश्वनाथन आनंद ने भी दी बधाई प्रज्ञानानंद

आर प्रागनानंदा महज 10 साल की उम्र में इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रतिभा दिखाकर शतरंज के मास्टर बन गए। 12 की उम्र में प्रज्ञानानंद ग्रैंडमास्टर बने। ऐसा करने वाले वह उस समय के दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे। अब भारत के युवा ग्रैंड मास्टर दिग्गज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को फाइनल्स में टक्कर देंगे।

विश्वनाथन आनंद ने भी दी बधाई प्रज्ञानानंद

पांच बार के विश्व शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन के लिए युवा टैलेंट प्रागनानंदा को बधाई दी। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने लिखा, "प्राग फाइनल में पहुंच गया! उसने टाईब्रेक में फैबियानो कारूआना को हराया और अब मैग्नस कार्लसन से भिड़ेगा। क्या प्रदर्शन है! #FIDEWorldCup2023"

Advertisement

फाइनल्स में पहुंचने को लेकर क्या बोले प्रागनानंदा?

शतरंज की दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाने वाले टैलेंटेड खिलाड़ी आर प्रागनानंदा ने कहा, "मुझे इस टूर्नामेंट में मैग्नस से खेलने की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी क्योंकि मैं उनसे केवल फाइनल में ही खेल सकता था, और मुझे फाइनल में पहुंचने की उम्मीद नहीं थी। मैं बस अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा और देखूंगा कि कैसे यह चलता है!''

इसे भी पढ़ें: Asia Cup 2023 से पहले बांग्लादेश को झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये स्टार तेज गेंदबाज 

Advertisement

कार्लसन के साथ फाइनल मुकाबला

फाइनल मुकाबले को लेकर उन्होंने कहा, "उम्मीदवारों के लिए क्वालीफाई करना वास्तव में अच्छा लगता है; मैं वास्तव में इस स्थान को फिक्स करना चाहता था।" 25'+10'' के दो गेम 1-ऑल पर समाप्त होने के साथ, प्रागनानंद ने कारुआना के खिलाफ पहले 10'+10' गेम में जीत हासिल की और दुनिया के नंबर 1 कार्लसन के साथ उनका अंतिम मुकाबला होगा।

इसे भी पढ़ें: Asia Cup से पहले एक्सपोज हुए पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम, इस अफगानिस्तानी ने बनाया हीरो से जीरो

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 22 August 2023 at 20:09 IST