अपडेटेड 21 December 2022 at 07:46 IST
World Cup Trophy को सीने से चिपकाकर सोए Lionel Messi, जमकर Viral हो रही तस्वीरें
Lionel Messi News: लियोनेल मेसी की फैन फॉलोइंग वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद आसमान छू रही है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Lionel Messi News: लियोनेल मेसी (Lionel Messi) पहले ही दुनियाभर में काफी मशहूर थे। अब वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग आसमान छू रही है। फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) में अर्जेंटीना (Argentina) की ऐतिहासिक जीत के बाद पूरी फुटबॉल टीम का देश में भव्य तरीके से स्वागत किया गया था। खुद लीजेंड्री खिलाड़ी मेसी भी सोशल मीडिया के जरिए लगातार जीत को सेलिब्रेट करते हुए पोस्ट कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक और पोस्ट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
मेसी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें वह हाथों में वर्ल्ड कप ट्रॉफी (FIFA World Cup trophy) पकड़े हुए सोते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को कैप्शन देते हुए खिलाड़ी ने लिखा- ‘गुड मॉर्निंग’।
लियोनेल मेसी ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ किया पोस्ट
जैसे ही उन्होंने ये पोस्ट किया, वैसे ही ये तुरंत वायरल हो गया है। कुछ ही घंटों में उनकी पोस्ट को चार करोड़ से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप जीतने के बाद लियोनेल मेसी इन दिनों सोशल मीडिया स्टार बने हुए हैं।
Advertisement
उन्होंने जीत के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था जिसने रिकॉर्ड रच दिया। उनका ये पोस्ट इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लाइक किए जाने वाला पोस्ट बन गया है। अर्जेंटीना बनाम फ्रांस (Argentina vs France) फाइनल के बाद फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी पकड़े हुए उन्होंने एक पोस्ट किया था जिसपर लोगों के धड़ाधड़ लाइक्स आने लगे और अभी भी आंकड़ा केवल बढ़ता ही जा रहा है।
अर्जेंटीना बनाम फ्रांस मैच के बाद बने मेसी GOAT
Advertisement
गौरतलब है कि अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। मेसी के दो गोल और शूटआउट में तीसरे गोल की मदद से अर्जेंटीना जीत गया। साथ ही, अपने आखिरी वर्ल्ड कप मुकाबले में मेसी ने कई रिकॉर्ड भी तोड़े जिसके बाद उन्हें सर्वकालिक महान खिलाड़ी (Greatest Player Of All Times) कहकर बुलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः FIFA World Cup 2022: France के खिलाफ मैच में Lionel Messi ने तोड़े कई रिकॉर्ड, फैंस ने बताया- ‘GOAT’
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 21 December 2022 at 07:41 IST