अपडेटेड 19 December 2022 at 22:59 IST

Lionel Messi बने वर्ल्ड चैंपियन तो Maradona के बेटे ने तारीफ करते हुए बोल दी ये बड़ी बात

लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की तुलना हमेशा से उनके देश के महान खिलाड़ी डियागो माराडोना (Diego Maradona) से होते आई है

Follow : Google News Icon  
PC: AP
PC: AP | Image: self

लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की तुलना हमेशा से उनके देश के महान खिलाड़ी डियागो माराडोना (Diego Maradona) से होते आई है, हालांकि दोनों के बीच एक बड़ा अंतर था जिसे अब अर्जेंटीना (Argentina) के स्टार खिलाड़ी मेसी ने खत्म कर दिया है। कतर में हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस (Argentina vs France) को हराकर 36 साल बाद वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम किया। बता दें कि 36 साल पहले जब अर्जेंटीना की टीम चैंपियन बने थे तब डियागो माराडोना ने अहम भूमिका निभाई थी। 

अर्जेंटीना ने आखिरी बार 1986 में टूर्नामेंट जीता था जब डिएगो माराडोना ने ला अल्बिसेलेस्टे के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। कतर में खेले गए वर्ल्ड कप में लियोनेल मेसी ने भी ठीक वैसा ही काम किया है और मेगा इवेंट में अपने खेल से सबको प्रभावित किया। 

माराडोना के बेटे ने की मेसी की तारीफ 

डियागो अरमांडो माराडोना जूनियर ने मेसी को उनकी सफलता पर बधाई दी। उन्होंने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कहा, ''अर्जेंटीना विश्व कप चैंपियन है, आपके लिए खुश हूं, लियो मेसी, क्योंकि कोई भी इस कप का आपसे ज्यादा हकदार नहीं है, मेरे सभी लोगों और मेरे देश के लिए खुशियां। मैंने हमेशा आपकी आत्मा में अर्जेंटीना को महसूस किया है। मेरे पिता वहां जश्न मना रहे हैं, आप नहीं जानते कि मैं आपको कितना गले लगाना चाहता हूं।''

कतर में टूर्नामेंट के दौरान लियोनेल मेस्सी शानदार फॉर्म में थे, उन्होंने सात गोल किए और अपनी टीम के लिए तीन असिस्ट की। फ्रांस के खिलाफ फाइनल मैच में भी उन्होंने 2 बेहतरीन गोल दागकर अर्जेंटीना के फैंस को खुश होने का मौका दिया। मेसी को 2022 फीफा विश्व कप का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नामित किया गया और उन्हें गोल्डन बॉल से सम्मानित किया गया।

Advertisement

यह भी पढ़ें: दो चैंपियन... एक जैसी कहानी, हर किसी को प्रेरणा देगी लियोनेल मेसी और सचिन तेंदुलकर की ये स्टोरी

ब्राजील के महान पेले ने लियोनेल मेस्सी को 2022 फीफा विश्व कप में उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए बधाई दी। तीन बार के विश्व कप विजेता ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दिवंगत डिएगो माराडोना को कतर में मेसी की उपलब्धियों पर गर्व होता।

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 19 December 2022 at 22:59 IST