अपडेटेड 30 October 2023 at 15:17 IST

इंग्लैंड के खिलाफ रोहित-शमी ने काटा बवाल, फिर राहुल को क्यों मिला ये बेस्ट अवॉर्ड? जानें वजह

केएल राहुल (kL Rahul) ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 58 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली। हालांकि, मैच के बाद उन्हें एक अवॉर्ड दिया गया।

Follow : Google News Icon  
KL Rahul won best fielding award ind vs eng world cup 2023
KL Rahul won best fielding award ind vs eng world cup 2023 | Image: self

IND vs ENG World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में भारत का विजय अभियान जारी है। रविवार, 29 अक्टूबर को टीम इंडिया ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 100 रनों से रौंद दिया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मिली इस शानदार जीत के बाद भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल के शिखर पर पहुंच गई है। मैच की बात करें तो बैटिंग में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बार फिर जलवा दिखाते हुए 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजों ने अपना दम दिखाया। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लेकर इंग्लिश बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया। 

खबर से जुड़ी 3 अहम बातें 

  • इंग्लैंड को रौंद कर पॉइंट्स टेबल के शिखर पर भारत 
  • मैच के बाद केएल राहुल को क्यों मिला अवॉर्ड?
  • रोहित शर्मा बने मैन ऑफ द मैच 

मैच के बाद केएल राहुल को क्यों मिला अवॉर्ड?

टीम इंडिया के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल (kL Rahul) ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 58 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली। हालांकि, मैच के बाद उन्हें एक अवॉर्ड दिया गया। अब सवाल ये उठता है कि राहुल ने मुकाबले में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं किया फिर उन्हें किस वजह से अवॉर्ड दिया गया? आइए अब सस्पेन्स को तोड़ते हुए बताते हैं कि राहुल को ये अवॉर्ड उनकी फील्डिंग के लिए मिला है। 

राहुल ने दूसरी बार जीता ये अवॉर्ड 

दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के फील्डिंग कोच ने एक दिलचस्प परंपरा शुरू की है। इसके अनुसार जो खिलाड़ी मैच में सबसे अच्छी फील्डिंग करेगा उसे मैच के बाद 'बेस्ट फील्डर' का अवॉर्ड मिलेगा। भारत ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं और केएल राहुल ने दूसरी बार इस अवॉर्ड पर कब्जा किया है। 

रोहित शर्मा को मिला 'मैन ऑफ द मैच'

टीम इंडिया के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा ने मुश्किल पिच पर 87 रनों की कीमती पारी खेली। इस दौरान हिटमैन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 18 हजार रन भी पूरे किए। इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: नवाबों के शहर में भारत ने अंग्रेजों को रुलाया, यादगार जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल के शिखर पर टीम इंडिया

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 30 October 2023 at 15:17 IST