अपडेटेड 7 August 2021 at 19:36 IST
गोल्ड मेडल लाने वाले नीरज चोपड़ा को हरियाणा सरकार देगी ऑफिसर की नौकरी और 6 करोड़ रुपये
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नीरज चोपड़ा के जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने पर ऑफिसर की नौकरी और 6 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

भारती के इतिहास में नीरज चोपड़ा ने भी अपना नाम दर्ज करा लिए हैं। टोक्यो ओलंपिक के 13वें दिन भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एथलेटिक्स मेंस जेवलिन थ्रो में अपने पहले ही प्रयास में फाइनल क्वालीफाई कर लिया था। जिसके बाद से ही उन्हें बधाईयां मिल रही है। अब नीरज चोपड़ा ने सीधे गोल्ड पर भाला फेंका है। जिसके कायल हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नीरज चोपड़ा को 6 करोड़ रुपए और क्लास वन की नौकरी देने का ऐलान किया है।
सीएम खट्टर ने नीरज चोपड़ा के जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने पर खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आज उन्होंने प्रत्यक्ष मैच देखा, ये बहुत खुशी का पल था। ये बहुत बड़ी उपलब्धि है, देश के लिए उपलब्धि है, हरियाणा के लिए उपलब्धि है।उन्हें 6 करोड़ रुपये और क्लास-1 की नौकरी दी जाएगी। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए गोल्ड जीत लिया है। उनके इस शानदार प्रदर्शन पर देशभर में जश्न मनाया जा रहा है।
येे भी पढ़ें-टोक्यो ओलंपिक: नीरज चोपड़ा ने 13 साल बाद भारत को दिलाया गोल्ड मेडल; सहवाग बोले- 'वो भाला नहीं रॉकेट फेंक रहे थे'
भाला फेंक रचा इतिहास
Advertisement
नीरज चोपड़ा ने टोक्यो में स्वर्ण पदक पर भाला फेंक कर इतिहास रच दिया। बता दें कि ओलंपिक इतिहास में भारत कभी ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में मेडल नहीं जीता था, लेकिन अपना पहला ओलंपिक खेल रहे भारतीय एथलीट ने सोना जीतकर 130 करोड़ भारतीयों को खुशी से झूमने का मौका दे दिया है। नीरज चोपड़ा ने फाइनल मुकाबले के पहले प्रयास में 87.3 मीटर की दूरी तक जेवलिन थ्रो कर बता दिया कि आज वो भारत के लिए मेडल सुनिश्चित करने उतरे हैं, लेकिन नीरज का अभी बेस्ट एटेम्पट आना बाकी था। भारतीय स्टार एथलीट ने अगले प्रयास में एक कदम और बढ़ते हुए 87.58 मीटर की दूरी पर भाला फेंक कर सनसनी फैला दी। हालांकि नीरज तीसरे एटेम्पट में सिर्फ 76.79 मीटर की दूरी तक ही भाला पहुंचा सके।
Advertisement
13 अगस्त को होंगे सम्मानित
टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एथलेटिक्स में भारत का पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता है। सरकार द्वारा सुविधाओं व नौकरी का ऐलान होने के साथ ही नीरज चोपड़ा पंचकूला में बनाए जाने वाले सेंटर ऑफ एथलेटिक्स के हेड होंगे। ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का 13 अगस्त को पंचकूला में सम्मान होगा।
Published By : Ashwani Rai
पब्लिश्ड 7 August 2021 at 19:29 IST