अपडेटेड 17 December 2022 at 13:59 IST

FIFA World Cup Final : Argentina के खिलाफ मुकाबले से पहले France पर अंजान वायरस का 'अटैक', ये स्टार खिलाड़ी पड़े बीमार

फीफा वर्ल्ड कप फाइनल (FIFA World Cup Final) से पहले फ्रांस की टीम पर बड़ी आफत आ गई है। डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस (Defending champions France) की टीम पर एक अंजान वायरस ने धावा बोल दिया है।

Follow : Google News Icon  
| Image: self

रविवार को होने वाले फीफा वर्ल्ड कप फाइनल (FIFA World Cup Final) से पहले फ्रांस की टीम पर बड़ी आफत आ गई है। डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस (Defending champions France) की टीम पर एक अंजान वायरस ने धावा बोल दिया है। फ्रांस एक ऐसे वायरस (Viral) से प्रभावित हुआ है, जिसके कारण टीम की शुरुआती सेंटर-बैक जोड़ी रविवार को अर्जेंटीना के खिलाफ होने वाले विश्व कप फाइनल में नहीं खेल पाएगी। डिफेंडिंग चैंपियन के खिलाड़ी अंजान वायरस से प्रभावित होकर बीमार पड़ गए हैं।

एएनआई ने ईएसपीएन के हवाले के बताया है कि फ्रांस के डिफेंडर राफेल वेरान और इब्राहिमा कोनाटे में वायरस के हल्के लक्षण दिखाई दिए हैं। दोनों खिलाड़ी बीमार महसूस करने के बाद से अपने कमरा से बाहर नहीं निकले। वेरान और कोनाटे उन 5 फ्रांसीसी खिलाड़ियों में से थे, जो विश्वकप फाइनल में अर्जेंटीना से मुकाबले के लिए अभ्यास करने नहीं पहुंचे। 

सेमीफाइनल से पहले 3 खिलाड़ी हुए थे बीमार

रिपोर्ट के अनुसार, वेरान और कोनाटे से पहले डेयट उपामेकानो, मिडफील्डर एड्रियन रैबियो और विंगर किंग्सले कोमन सभी हफ्ते की शुरूआत में बीमार थे और उन्होंने शुक्रवार को अभ्यास नहीं किया। हालांकि बताया जा रहा है कि एड्रियन रैबियोट और डेटोट उपामेकानो इससे उबर चुके हैं और अभी ठीक हो गए हैं। फ्रांस के कोच डिडिएर डेसचैम्प्स ने कहा कि ये दोनों खिलाड़ी रविवार को अर्जेंटीना के खिलाफ फाइनल में खेल सकते हैं। 

कोच डिडिएर डेसचैम्प्स ने दावा किया कि उपमेकानो और राबियोट के सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद टीम वायरस को फैलने से रोकने के उपाय कर रही थी। उन्होंने कहा, 'हमारे पास फ्लू जैसे लक्षणों के कुछ मामले आए हैं। हम सावधान रहने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि यह फैल ना जाए। पिच पर बहुत प्रयास किए गए हैं और जाहिर है और निश्चित तौर पर उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित हुई है।' 

Advertisement

फ्रांस के कई खिलाड़ी चोटिल भी

फीफा कप के फाइनल में पहुंची फ्रांस टीम के कई खिलाड़ी चोटिल भी हैं, इनमें पिछले वर्ल्ड कप के स्टार पॉल पोग्बा भी शामिल हैं। इसके अलावा स्टार खिलाड़ी एनगोलो कॉन्टे, करीम बेंजेमा, प्रेसनेल किम्पेम्बे, लुकास हर्नांडेज और क्रिस्टोफर नकुंकू भी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर जा चुके हैं। इनके बावजूद फ्रांस विश्वकप फाइनल में पहुंचा है। लेकिन अब इन खिलाड़ियों का बीमार होना फ्रांस के लिए नया झटका है। फिलहाल फ्रांस 1962 में ब्राजील के बाद लगातार 2 विश्व कप खिताब जीतने वाला कमाल करने के बहुत करीब है।

यह भी पढ़ें: IND Vs BAN : 22 महीने बाद पहले टेस्ट में Kuldeep Yadav ने गेंद से बनाया नया रिकॉर्ड, बताया कैसे हुआ ये कारनामा

Advertisement

यह भी पढ़ें: अंडर-20 सैफ महिला चैम्पियनशिप: भूटान के खिलाफ अभियान शुरू करेगा भारत

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 17 December 2022 at 13:59 IST