अपडेटेड 20 November 2023 at 19:17 IST
'असली पनौती तो ये है', ना कोई स्टार ना राजनेता; वर्ल्ड कप का सपना टूटते ही इनके पीछे हाथ धोकर पड़े फैंस
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय फैंस बेहद निराश हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर 'पनौती' हैशटैग खूब चल रहा है।
- खेल समाचार
- 2 min read

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय फैंस बेहद निराश हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर 'पनौती' हैशटैग खूब चल रहा है। कई फैंस ने कुछ बॉलीवुड स्टार्स को पनौती कहा, किसी ने मैच देखने आए कुछ नेताओं को पनौती कहा, लेकिन सोमवार को एक ऐसा आंकड़ा सामने आया जिसे देखने के बाद आप भी यकीन कर लेंगे कि भारत को आईसीसी ट्रॉफी ना जीतने के पीछे ये आदमी तो जरूर है या यूं कहें की पनौती है।
खबर से जुड़ी 3 अहम बातें
- सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ 'पनौती' हैशटैग
- फैंस ने किसपर निकाला गुस्सा
- भारत को हराकर छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बना भारत
वर्ल्ड कप का सपना टूटा, कौन है असली पनौती?
भारतीय क्रिकेट टीम पिछले 10 सालों से आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए तरस रही है। वर्ल्ड कप 2023 में जब रोहित शर्मा एंड कंपनी शानदार प्रदर्शन कर रही थी तो उन्हें देखकर ऐसा लगा कि ये सूखा खत्म होगा, लेकिन 10 मुकाबले जीतने के बाद फाइनल में पहुंची टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराकर भारत का सपना चकनाचूर कर दिया।
भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ (Richard Kettleborough) को जमकर ट्रोल करना शुरू किया। इसके पीछे की वजह भी दिलचस्प है। साफ शब्दों में कहें तो केटलब्रॉ पिछले 10 सालों से भारतीय टीम के लिए 'पनौती' साबित हो रहे हैं। ICC के बड़े मैचों में जब भी भारत की मैच में उन्होंने अंपायरिंग की है तो टीम इंडिया को निराशा हाथ लगी है। ये आंकड़ा लंबा है।
इसकी शुरुआत साल 2014 से हुई थी। टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से हुआ। पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद खिताबी भिड़ंत में उन्हें निराशा हाथ लगी। अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ के 'पनौती' बनने का सिलसिला यहीं शुरू हुआ। इसके बाद 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 2016 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और अब 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को हार मिली और एक चीज कॉमन रहा कि इन सभी मुकाबलों में अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ थे।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: पता है हम कहां हारे? अब तक चुभ रही है फाइनल की हार, इन 2 लम्हों से टूटा करोड़ों भारतीयों का सपना
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 20 November 2023 at 19:17 IST