अपडेटेड 25 October 2023 at 22:40 IST
टीम इंडिया की लगातार जीत के बीच T20 मैच में इस भारतीय गेंदबाज ने मचाया तूफान, वर्ल्‍ड कप में होगी एंट्री?
Bhuvneshwar Kumar ने गेंद से मचाया तूफान। 9 गेंदों में झटके 5 विकेट। क्या विश्व कप 2023 के लिए टीम में मिलेगी जगह, क्या है आईसीसी का नियम?
- खेल समाचार
- 2 min read

भारत में एक ओर टीम इंडिया के खिलाड़ी वर्ल्ड कप में अपनी धाक जमा रहे हैं तो वही दूसरी ओर सैयद मुश्ताक टूर्नामेंट में टीम इंडिया से बाहर चल रहे डेथ ओवर से स्पेशलिस्ट भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) अपनी गेंद से विरोधी टीम के छक्के उड़ा रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार ने अपनी गेंद से वो कारनामा कर दिखाया जिससे हर ओर सिर्फ उनकी ही चर्चा हो रही है।
खबर से जुड़ी तीन अहम बातें...
- भुवनेश्वर कुमार ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में दिखाया गेंद से दम
- उत्तर प्रदेश टीम से खलते हुए 9 गेंदों पर झटके 5 विकेट
- क्या विश्व कप 2023 के लिए हो सकते हैं टीम का हिस्सा ?
विश्व कप 2023 के सारे मुकाबले भारत में खेले जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर भारत में सैयद मुश्ताक ट्रॉफी भी खेली जा रही है। इस टूर्नामेंट में कर्नाटक के खिलाफ मैच में उत्तर प्रदेश के भुवनेश्वर कुमार ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 3.3 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट चटकाए हैं। पूरे मैच के दौरान भुवनेश्वर कुमार ने 9 गेंदों में 5 विकेट झटके। वह लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन अब वह लय में लौट आए हैं। भुवनेश्वर कुमार को वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। सेलेक्टर्स ने उनके अनुभव के ऊपर मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर जैसे युवा खिलाड़ियों को तरजीह दी है।
क्या विश्व कप के लिएभुवनेश्वर कुमार होंगे टीम का हिस्सा?
टीम इंडिया इस समय विश्व कप के मुकाबले खेल रही है। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को चोट आ गई थी। ऐसे में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला नही खेला था। अब बीसीसीआई की ताजा अपडेट के मुताबिक हार्दिक पांड्या आने वाले समय में टीम इंडिया का इंग्लैंड और श्रीलंका का मुकाबला भी मिस कर सकते हैं। ऐसे में भुवनेश्वर टीम इंडिया के लिए एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। भुवी अपनी धारदार गेंदबाजी के अलावा लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी से भी उपयोगी योगदान दे सकते हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार जनवरी 2022 में कोई वनडे खेला था।
किसी खिलाड़ी को बीच वर्ल्डकप में शामिल करने का यह है नियम
आईसीसी के नियम के अनुसार, चोट के कारण किसी खिलाड़ी के वर्ल्डकप से बाहर होने पर ही दूसरे खिलाड़ी को वर्ल्डकप स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है। इसके लिए आईसीसी से इजाजत लेनी होगी। एक बार वर्ल्डकप स्क्वॉड से बाहर किया गया खिलाड़ी दोबारा वापसी नहीं कर सकता है।
Advertisement
यह भी पढ़ें- World Cup 2023: हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर बड़ी अपडेट, इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलेंगे या नहीं?
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 25 October 2023 at 22:40 IST