अपडेटेड 29 September 2023 at 17:55 IST
एशियन गेम्स में भारतीय निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन, पलक गुलिया ने 10 मीटर एयर पिस्टल की व्यक्तिगत स्पर्धा में जीता गोल्ड
पलक ने कहा, 'अपने देश को गौरवान्वित करना हर एथलीट का सपना है, तो यह एक सपना सच होने जैसा है।'
- खेल समाचार
- 2 min read

19th Asian Games में हरियाणा के झज्जर की पलक ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। पलक ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सोना जीता है। पलक की शानदार जीत के बाद उनके गांव निमाणा में जश्न का माहौल है।
स्टोरी में आगे पढ़ें-
- एशियन गेम्स में भारतीय बेटियों का परचम
- निशानेबाज पलक ने जीते गोल्ड
- पलक, ईशा सिंह, दिव्या थडिगोल ने बढ़ाया देश का मान
भारतीय निशानेबाजों का उम्दा प्रदर्शन
चीन के Hangzhou में चल रहे एशियाई खेलों में छठे दिन यानि कि शुक्रवार (29 सितंबर) को भारतीय निशानेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारत को आज दो पदक और मिले। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में पलक ने स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया। वहीं, ईशा सिंह ने रजत पदक पर कब्जा किया। पलक ने 242.1 और ईशान ने 239.7 का स्कोर किया।
इस खास मौके पर पलक ने कहा, 'अपने देश को गौरवान्वित करना हर एथलीट का सपना है, तो यह एक सपना सच होने जैसा है। अब प्रमुख खेल ओलंपिक है। इसलिए, यह कदम उठाने का समय है उठो और काम करो।'
'मैंने इससे बड़ा कुछ कभी महसूस नहीं किया'
पलक ने कहा, 'बहुत अच्छा लग रहा है यह वह दिन है जिसका हम यहां आने के बाद पिछले 10 दिनों से इंतजार कर रहे थे। मैंने इससे बड़ा कुछ कभी महसूस नहीं किया, जिस क्षण आप अपने राष्ट्रीय ध्वज को ऊपर उठते हुए देखते हैं, अपने गान को देखते हैं।" खेलते हुए आप वास्तव में जानते हैं कि आपने जो कुछ भी किया है उसने आपको यह दिया है।'
Advertisement
CM खट्टर ने दी बधाई
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पलक की इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी है। सीएम खट्टर ने लिखा, 'देश का गौरव बढ़ाती हमारी बेटियां! एशियन गेम्स की 10 मीटर एयर पिस्टल की व्यक्तिगत स्पर्धा में हरियाणा की बेटी पलक गुलिया द्वारा स्वर्ण पदक और ईशा सिंह द्वारा रजत पदक और 10 मीटर एयर पिस्टल की टीम स्पर्धा में दिव्या थडिगोल के साथ मिलकर रजत पदक जीतने पर तीनों बेटियों को ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से सभी बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।'
ये भी पढे़ं: Asian Games 2022 LIVE: 6वें दिन भारत को शूटिंग में 2 गोल्ड; टेनिस में मिला सिल्वर, देखें मेडल लिस्ट में भारत कहां?
Advertisement
Published By : Neeraj Agrahari
पब्लिश्ड 29 September 2023 at 17:46 IST