अपडेटेड 1 March 2024 at 19:29 IST

ओलंपिक से पहले बिजी शेड्यूल के बीच रतन टाटा से मिले गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा, फोटो शेयर कर कही ये बात

भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने रतन टाटा से मुलाकात की है। उन्होंने इसका फोटो भी शेयर किया है।

Follow : Google News Icon  
Neeraj Chopra Meet Ratan Tata
रतन टाटा से मिले गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा | Image: INSTAGRAM@neeraj____chopra

Olympic Gold Medalist Athlete Neeraj Chopra met Ratan Tata: ये साल खेलों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। क्रिकेट प्रेमियों को जहां IPL और T20 वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट देखने को मिलने वाले हैं तो वहीं दूसरे खेलों के शौकीन लोगों को ओलंपिक का मजा मिलने वाला है, जिसको लेकर सभी एथलीट तैयारी में जुटे हैं।

फ्रांस की राजधानी पेरिस में जुलाई में होने वाले 2024 ओलंपिक खेलों में सबसे ज्यादा फोकस गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा पर रहने वाला है। 2020 टोक्यो ओलंपिक में देश को जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जिताने वाले इस युवा एथलीट पर सबकी निगाहें रहने वाली हैं। देशवासी उनसे एक बार फिर ओलंपिक गोल्ड लाने की उम्मीद कर रहे हैं। 140 करोड़ देशवासियों की इस उम्मीद पर खरा उतरने के लिए नीरज कड़ी तैयारी कर रहे हैं। अपने बिजी शेड्यूल के बीच वो भारत के दिग्गज बिजनेसमैन और टाटा ग्रुप के मालिक रतन टाटा से मिले हैं। नीरज ने रतन टाटा से मिलने का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने रतन टाटा से मुलाकात कर उन्हें प्रेरणा का बड़ा स्रोत बताया है। नीरज ने सोशल मीडिया पर शेयर फोटो के कैप्शन में लिखा- 

एक सच्चे दूरदर्शी और प्रेरणा के स्रोत रतन टाटा सर से मिलने का अवसर पाकर बहुत आभारी हूं।

बता दें कि नीरज चोपड़ा के लिए पिछले दो साल काफी अच्छे रहे हैं। बार-बार चोटों से जूझने के बावजूद नीरज ने इस दौरान प्रभावशाली प्रदर्शन करके दिखाया है। साल 2022 में स्वीडन में स्टॉकहोम डायमंड लीग में चोपड़ा ने शानदार उपलब्धि हासिल की थी। नीरज ने 30 जून को यहां 89.94 मीटर के यादगार थ्रो के साथ एक नया व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ और राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। 26 साल के नीरज चोपड़ा अब 2024 पेरिस ओलंपिक में अपने गोल्ड मेडल को डिफेंड करने उतरेंगे। नीरज 2020 में टोक्यो ओलंपिक में मेंस जेवलिन थ्रो में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा था। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड को भी मिल गया अश्विन जैसा बॉलर, पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने क्यों किया दावा?

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 1 March 2024 at 19:18 IST