अपडेटेड 15 June 2024 at 19:56 IST

रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, Paris Olympics में मिलेगी एंट्री; लेकिन…

यूक्रेन के खिलाफ जारी युद्ध के बीच रूसी खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी आई है। 14 रूसी खिलाड़ियों को पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने की मंजूरी मिल गई है।

Follow : Google News Icon  
14 players from Russia and 11 from Belarus will participate under neutral status, IOC released the first list
रूसी खिलाड़ियों को मिली पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने की मंजूरी | Image: AP

Paris Olympics 2024: इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (IOC) ने शनिवार को पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में प्रतिस्पर्धा करने के लिए रूस के 14 और बेलारूस के 11 खिलाड़ियों को कुछ खेलों की पहली सूची में तटस्थ दर्जे के अंतर्गत हिस्सा लेने को मंजूरी दी।

रूस और बेलारूस को यूक्रेन पर हमले के कारण पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में टीम स्पर्धाओं से प्रतिबंधित कर दिया गया है। रूस और बेलारूस के व्यक्तिगत खिलाड़ियों को अन्य खेलों की क्वालीफाइंग स्पर्धाओं में तटस्थ दर्जे में खेलने की अनुमति दी गई है और उन्हें ओलंपिक में खेलने के लिए फिर आवेदन करना होगा।

IOC ने पहले दौर में पांच खेलों साइकिलिंग, जिम्नास्टिक, ताइक्वांडो, भारोत्तोलन और कुश्ती में खिलाड़ियों पर फैसला किया। अन्य ओलंपिक खेलों के खिलाड़ियेां की सूची कुछ दिन के अंदर आने की संभावना है। ताइक्वांडो में किसी भी एथलीट को मंजूरी नहीं दी गई।

यूक्रेन के खिलाड़ियों और अधिकारियों ने IOC से रूस के सभी खिलाड़ियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया था। ट्रैक और फील्ड में ऐसा हो चुका है। इन दोनों देशों के खिलाड़ियों के तटस्थ दर्जे के अंतर्गत खेलने पर फैसला दो चरण में होगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: क्रिकेट को लेकर मां का ऐसा जुनून कि बन गई बॉलर, नन्हें बेटे को कराई जबरदस्त प्रैक्टिस

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 15 June 2024 at 19:37 IST