पब्लिश्ड 22:27 IST, June 7th 2024
Paris Olympics को लेकर तैयारियां तेज, एफिल टॉवर पर लगाया गया ओलंपिक प्रतीक चिन्ह
जुलाई में होने वाले पेरिस ओलंपिक को लेकर फ्रांस में तैयारियां जोरों पर हैं। पेरिस ओलंपिक के आयोजकों की ओर से एफिल टॉवर पर ओलंपिक प्रतीक चिन्ह लगाया गया है।

पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) को लेकर फ्रांस में तैयारियां जोरों पर हैं। पेरिस ओलंपिक आयोजकों ने खेलों की शुरुआत से 50 दिन पहले पांच अलग-अलग रंगों के ‘रिंग’ वाले प्रतीक चिन्ह को शुक्रवार को पेरिस के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल एफिल टावर पर लगाया।
पुनर्चक्रित स्टील से बना ये प्रतीक चिन्ह सीन नदी की दिशा लगा है। प्रत्येक रिंग का व्यास नौ मीटर ( लगभग 30 फीट) है। 30 टन वजन के इस प्रतीक चिन्ह को दो बड़े क्रेन की मदद से एफिल टावर के पहली और दूसरी मंजिल के बीच में लगाया गया है।
इन खेलों का उद्घाटन 26 जुलाई को होगा। सूर्यास्त के समय उद्घाटन समारोह में हजारों एथलीट फ्रांस की राजधानी के मध्य भाग में सीन नदी पर नावों पर सवार होकर छह किलोमीटर (3.7 मील) लंबी परेड करेंगे।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 22:27 IST, June 7th 2024