sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:42 IST, July 7th 2024

Wimbledon में बड़ा उलटफेर, दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी बाहर, जोकोविच प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

दुनिया के सबसे बड़े टेनिस टूर्नामेंटों में से एक विम्बलडन में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी बाहर हो गईं हैं, जबकि जोकोविच आगे बढ़े हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
novak djokovic in wimbledon pre quarterfinals iga swiatek Out
विम्बलडन से बाहर हुईं नंबर-1 खिलाड़ी इगा स्वियातेक, जोकोविच प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे | Image: AP-File

Wimbledon 2024: सात बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए शनिवार को एलेक्सेई पोपिरिन को चार सेट में हराकर विंबलडन (Wimbledon) टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, जबकि महिला एकल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ईगा स्वियातेक (Iga Swiatek) को शिकस्त का सामना करना पड़ा।

दुनिया के पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी सर्बिया के जोकोविच ने पोपिरिन को 4-6, 6-3, 6-4, 7-6 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। दूसरी तरफ स्वियातेक को पहला सेट जीतने के बावजूद ऑल इंग्लैंड क्लब पर तीसरे दौर के मुकाबले में गैर वरीय यूलिया पुतिंत्सेवा ने 3-6, 6-1, 6-2 से हराया। इसके साथ ही स्वियातेक का लगातार 21 मैच में जीत का अभियान भी थम गया।

पांच बार की ग्रैंडस्लैम विजेता स्वियातेक को विंबलडन का ग्रास कोर्ट काफी रास नहीं आता है। 2022 में भी एलिज कोर्नेट ने तीसरे दौर में उन्हें हराकर उनके लगातार 37 मैच के विजयी अभियान पर रोक लगाई थी। पुतिंत्सेवा अगले दौर में 2017 फ्रेंच ओपन चैंपियन और 13वीं वरीय येलेना ओस्टापेंका से भिड़ेंगी।

महिला एकल में ही 21वीं वरीय एलेना स्वितोलिना ने 10वें नंबर की ओन्स जेब्युर को 6-1, 7-6 से हराया। पुरुष एकल में चौथे वरीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने कैमरन नोरी को सीधे सेट में 6-4, 6-4, 7-6 से शिकस्त दी। अमेरिका के 14वें वरीय बेन शेल्टन ने शुक्रवार को स्थगित किए गए मुकाबले में डेनिस शापोवालोव को 6-7, 6-2, 6-4, 4-6, 6-2 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वह रविवार को दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर से भिड़ेंगे।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी खिलाड़ी कामरान अकमल अब नहीं करेंगे गुस्ताखी! हरभजन ने क्लास जो लगा दी, VIDEO वायरल

अपडेटेड 19:42 IST, July 7th 2024