अपडेटेड 18 May 2024 at 23:18 IST

निखत और मीनाक्षी ने जीता गोल्ड, एलोर्डा कप में भारत के नाम कुल 12 मेडल

भारतीय मुक्केबाजों ने कजाकिस्तान में एलोर्डा कप टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। निखत और मीनाक्षी के दो गोल्ड समेत भारत ने कुल 12 मेडल जीते हैं।

Follow : Google News Icon  
Nikhat, Meenakshi won gold, India won 12 medals in Elorda Cup
निखत और मीनाक्षी के गोल्ड समेत भारत ने एलोर्डा कप में जीते 12 मेडल | Image: X@BFI_official

Elorda Cup 2024: मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन भारतीय मुक्केबाज निखत जरीन और मीनाक्षी ने अपने-अपने भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीते, जिससे भारतीय टीम ने शनिवार को कजाकिस्तान के अस्ताना में एलोर्डा कप में अपना अभियान 12 पदकों के साथ खत्म किया, जो इस टूर्नामेंट में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

निखत और मीनाक्षी के स्वर्ण पदकों के अलावा भारतीय मुक्केबाजों ने दो सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पिछले सत्र से काफी बेहतर प्रदर्शन किया। भारतीय मुक्केबाजों ने पिछले सीजन 5 पदक अपने नाम किए थे।

27 साल की निखत जरीन (52 किग्रा) ने प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपना दबदबा जारी रखते हुए कजाकिस्तान की जजीरा उराकबायेवा को 5-0 के स्कोर से हराकर अपने प्रभावशाली करियर में एक और स्वर्ण पदक जोड़ा। वहीं मीनाक्षी ने दिन की शानदार शुरुआत करते हुए महिलाओं के 48 किग्रा फाइनल में उज्बेकिस्तान की रहमोनोवा सैदाहोन को 4-1 से हराकर भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया।

अनामिका-मनीषा को मिले सिल्वर मेडल

Advertisement

अनामिका (50 किग्रा) और मनीषा (60 किग्रा) को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा और उनका अभियान रजत पदक के साथ समाप्त हुआ। अनामिका ने मौजूदा वर्ल्ड और एशियन चैंपियन चीन की वू यू को कड़ी टक्कर दी, लेकिन उन्हें 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। मनीषा को कजाकिस्तान की विक्टोरिया ग्राफीवा से 0-5 से हार का सामना करना पड़ा। 

भारतीय पदक विजेता

Advertisement

गोल्ड: मीनाक्षी (48 किग्रा) और निकहत जरीन (52 किग्रा)

सिल्वर: अनामिका (50 किग्रा) और मनीषा (60 किग्रा)

ब्रॉन्ज (पुरुष): याइफाबा सिंह सोइबम (48 किग्रा), अभिषेक यादव (67 किग्रा), विशाल (86 किग्रा) और गौरव चौहान (92 किग्रा से अधिक)

ब्रॉन्ज (महिला): सोनू (63 किग्रा), मंजू बम्बोरिया (66 किग्रा), शलाखा सिंह संसनवाल (70 किग्रा) और मोनिका (81 किग्रा से अधिक)

ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस का सफर खत्म होने के बाद कोच बाउचर ने क्यों कहा? ‘रोहित अपनी तकदीर के खुद मालिक’

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 18 May 2024 at 23:18 IST