Published 22:31 IST, October 19th 2024
Football: एक साल बाद प्रतिस्पर्धी फुटबॉल में वापसी करेंगे नेमार
चोटिल होने के कारण एक साल तक बाहर रहने के बाद ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार प्रतिस्पर्धी फुटबॉल में वापसी करने के लिए तैयार हैं।
Neymar: चोटिल होने के कारण एक साल तक बाहर रहने के बाद ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार प्रतिस्पर्धी फुटबॉल में वापसी करने के लिए तैयार हैं और वो अगले हफ्ते एएफसी चैंपियंस लीग एलीट मैच में सऊदी अरब क्लब अल हिलाल की तरफ से खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
नेमार की मार्केटिंग कंपनी एनआर स्पोर्ट्स ने शनिवार को बयान में कहा कि ब्राजील के इस खिलाड़ी का फुटबॉल के प्रति प्यार और अगले विश्व कप में खेलने की दृढ़ इच्छा ने उन्हें वापसी करने के लिए प्रेरित किया।
अल हिलाल के संयुक्त अरब अमीरात के अल ऐन के खिलाफ मैच के संदर्भ में बयान में कहा गया, ‘‘हालांकि उनकी वापसी को लेकर अभी तक किसी तरह का अंतिम फैसला नहीं किया गया है लेकिन वह सोमवार को होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।’’
नेमार ने अगस्त 2023 में सऊदी अरब के क्लब के साथ अनुबंध किया था लेकिन वह उसकी तरफ से केवल पांच मैच ही खेल पाए थे। पिछले साल अक्टूबर में उनके बाएं घुटने में चोट लग गई थी जिसका उन्हें ऑपरेशन करवाना पड़ा।
Updated 22:31 IST, October 19th 2024