अपडेटेड 28 March 2024 at 23:30 IST

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा 10 मई को दोहा डायमंड लीग से करेंगे सीजन का आगाज

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा एक बार फिर मैदान पर जलवा बिखेरने को तैयार हैं। भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर दोहा डायमंड लीग से सीजन का आगाज करने वाले हैं।

Follow : Google News Icon  
Indian Star Javelin Thrower Neeraj Chopra
भारतीय स्टार जेवलिन थ्रोअर दोहा डायमंड लीग के साथ करेंगे सीजन का आगाज | Image: PTI-File

Golden Boy Neeraj Chopra: मौजूदा ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा 10 मई को दिग्गज खिलाड़ियों के बीच प्रतिष्ठित डायमंड लीग सीरीज के दोहा चरण में अपने सीजन की शुरुआत करेंगे। 26 साल के चोपड़ा ने पिछले सीजन का समापन चीन के हांगझोउ में एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल के साथ किया था। इस साल उनका लक्ष्य पेरिस में अपने ओलंपिक गोल्ड को डिफेंड करने का होगा।

चोपड़ा के अलावा भारतीय खिलाड़ी किशोर जेना भी कतर की राजधानी में होने वाले डायमंड लीग चरण में डेब्यू करेंगे। जेना 2023 बुडापेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप में पांचवें स्थान पर रहे और उन्होंने हांगझोउ में एशियन गेम्स में 87.54 मीटर के पर्सनल बेस्ट के साथ सिल्वर मेडल जीता था।

किससे होगा नीरज चोपड़ा का मुकाबला?

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का मुकाबला चेक गणराज्य के जैकब वडलेज्च और ग्रेनेडा के पूर्व विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स जैसे प्रतिद्वंद्वियों से होगा। वडलेज्च तोक्यो ओलंपिक में सिल्वर और 2023 विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

Advertisement

टूर्नामेंट को लेकर चोपड़ा का बयान

भारतीय स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने कहा-

Advertisement

इस साल, मेरा व्यक्तिगत लक्ष्य अपने ओलंपिक खिताब को डिफेंड करना है, लेकिन 90 मीटर की बाधा को पार करना भी मेरे लिए बहुत मायने रखेगा। दोहा चरण में अच्छी परिस्थितियों और शानदार माहौल के बीच सत्र को बेहतरीन तरीके से शुरू करने का अच्छा मौका होगा। 

बता दें कि चोपड़ा का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर है।

उन्होंने कहा- 

मैं दुनिया भर में और कतर में भारतीयों से मिलने वाले गर्मजोशी भरे समर्थन से हमेशा अभिभूत रहता हूं। मैं भाग्यशाली महसूस करता हूं कि इतने सारे लोग मेरा समर्थन करने आते है। मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छे प्रदर्शन के साथ उनके विश्वास का बदला चुका सकूंगा।

कतर स्पोर्ट्स क्लब में मैदान में उतरने वाले अन्य भाला फेंक खिलाड़ियों में जर्मनी के यूरोपीय चैंपियन जूलियन वेबर (सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.54 मीटर), जर्मनी के ओलिवर हेलैंडर (सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.83 मीटर), कतर के रिकॉर्ड धारक अहमद बदर मैगौर (सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 85.23 मीटर), लिथुआनिया रिकॉर्ड धारक एवं विश्व यूनिवर्सिटी गेम्स चैंपियन एडिस माटुसेविसियस (सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.17 मीटर) और एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता जापान के रोडरिक जेनकी डीन (सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 84.28 मीटर) शामिल हैं। चोपड़ा ने 2023 सत्र में 88.67 मीटर के थ्रो के साथ वडलेज्च और पीटर्स से आगे रहते हुए यहां शीर्ष स्थान हासिल किया था।

क्या है डायमंड लीग टूर्नामेंट?

बता दें कि दोहा मीट 2024 डायमंड लीग सीरीज का तीसरा चरण है। डायमंड लीग चार अलग-अलग महाद्वीपों में कुल 15 चरण में आयोजित होता है। इसका आगाज 20 अप्रैल को जियामेन से हुआ जबकि ब्रुसेल्स (13-14 सितंबर) में इसके आखिरी चरण का आयोजन होगा। जियामेन और शंघाई में आयोजित पहली दो डायमंड लीग चरण में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा को शामिल नहीं किया गया था।

ये भी पढ़ें- मैड्रिड मास्टर्स में चमकी सिंधु, चीनी ताइपे के प्रतिद्वंद्वी को हराकर क्वार्टर फाइनल में की एंट्री

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 28 March 2024 at 23:30 IST